जिले में पांच सालों में 1108 भागवत कथा का होगा आयोजन
इस्कॉन मंदिर व चंद्रकुमार जाजोदिया का संयुक्त उपक्रम
* पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती/ दि.18– इस्कॉन इंटरनेशनल व उद्योगपती चंद्रकुमार जाजोदिया के संयुक्त तत्वावधान व्दारा अमरावती जिले में 5 सालों में 1108 भागवत कथा व जिलें में जगह-जगह पर 108 मंदिर निर्माण का कार्य किया जाएगा ऐसी जानकारी आज इस्कॉन मंंदिर राठी नगर में आयोजित पत्रकार परिषद में इस्कॉन मंदिर के मधुपतिदास व उद्योगपति चंद्रकुमार जाजोदिया ने दी. पत्रकार परिषद में उन्होंने बताया कि कोरोना के पश्चात परिवारों में अशांति का वतावरण निर्माण हुआ था. परिवारों में तालमेल नहीं रहा बिखरे हुए परिवारों को एक कर उन परिवारों में आनंद का वातावरण निर्माण हो.
समाज में नई चेतना निर्माण हो इस उद्देश्य को लेकर एक ही समय में तीन-चार जगहों पर 5 सालों में 1108 भागवत कथा का आयोजन तथा 108 मंदिर निर्माण का कार्य किया जाएगा. सभी मंदिरों को आनंद आश्रम नाम दिया जाएगा. मंदिरों में 40 से 50 लोगों की रहने की वह भोजन की व्यवस्था की जाएगी. हर मंदिर के निर्माण के लिए उद्योगपती चंद्रकुमार जाजोदिया की ओर से 5 लाख रुपए का योगदान दिया जाएगा ऐसी जानकारी पत्रकार परिषद में दी गई. पत्रकार परिषद में डॉ. ज्योती खडसे, रणछोडदास कृष्णदास उपस्थित थे.