अमरावती

108 दिव्यांग छात्रों के लिए विविध साहित्य तैयार

अलिम्को शिबिर में 149 छात्रों की जांच

अमरावती/दि.24– हर वर्ष दिव्यांग छात्रों को उनकी जरुरत के हिसाब से साहित्यों का वितरण किया जाता है. इसके लिए विशेष जांच शिबिरों का आयोजन किया जाता है. महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षा परिषद मुंबई ने जारी किये नियोजन के तहत 26 अगस्त 2021 को अमरावती में इस शिबिर का आयोजन किया गया था. इस अलिम्को शिबिर में 149 छात्रों की जांच की गई. जिनमें से डॉक्टरों ने 108 दिव्यांग छात्रों को विविध साहित्यों के लिए चयनीत किया था. यह सभी साहित्य वितरण के लिए तैयार कर लिये गये है. जल्द ही छात्रों में इन दिव्यांग साहित्यों का वितरण किया जाएगा, ऐसी जानकारी मनपा प्रशासक डॉ. प्रविण आष्टीकर ने गुरुवार को दी.
आयुक्त आष्टीकर ने बताया कि, जल्द ही संबंधित 108 दिव्यांग छात्रों को उनके जरुरत के हिसाब से साहित्यों का वितरण किया जाएगा. शहरी शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दूल राजीक व मनपा का दिव्यांग विभाग छात्रों के सुविधा के लिए प्रयास कर रहा है. इसी प्रयासों के तहत इन 108 दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए विविध साहित्य अलिम्को कंपनी द्बारा तैयार किये गये है.

Related Articles

Back to top button