अमरावती

विदर्भ के 24,555 पॅरालिसिस मरीजों को ‘108’ ने दिया जीवनदान

झोनल मेनेजर डॉ. प्रशांत घाटे ने दी जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – पिछले डेढ वर्षो से कोरोना महामारी ने संपूर्ण राज्य भर में हाहाकार मचा रखा है. जिसकी वजह से अभी भी संचारबंदी कायम है. अनेकों नागरिकों की घर बैठे रहने से दिनचर्या पर परिणाम हुआ है. कोरोना की दहशत के चलते लोगों ने नियमित मॉर्निंग वॉक व व्यायाम करना भी बंद कर दिया है. जिसके परिणामस्वरुप पिछले चार महीनों में संपूर्ण विदर्भभर में 24,555 लोग पॅरालिसिस का शिकार हुए है. इन मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की 108 एम्बुलेंस की सेवा की वजह से जीवनदान मिला है.
स्वास्थ्य विभाग द्बारा दी गई जानकारी के अनुसार साल 2020 की तुलना में जनवरी से अप्रैल 2021 इन चार महीनों में अमरावती विभाग में पॅरालिसिस के मरीजों की 28.2 प्रतिशत वृद्धि हुई है. पिछले साल 7,375 तथा इन चार महीनों में 10,272 मरीजों को 108 एम्बुलेंस ने अस्पतालों तक पहुंचाकर इनकी जान बचाई है. जिसमें अमरावती जिले में सर्वाधिक 3468 तथा वाशिम जिले के सबसे कम 1010 मरीजों का समावेश है.
कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने भीड भाड वाले स्थल, सार्वजनिक स्थलों, मॉल, प्रतिष्ठानों तथा मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर जाने वाले नागरिकों पर भी कडी पाबंदियां लगायी थी. व्यायामशाला भी बंद कर दी गई, खुले मैदानों पर भी प्रवेश बंदी की गई. जिसकी वजह से लोगों के हाथों में कुछ भी काम नहीं रहा. शरीर को व्यायाम भी नहीं मिला सारा दिन घर पर ही रहने की वजह से अनेक नागरिकों की जीवनशैली भी बदल गई. साल 2020 की तुलना में अप्रैल 2021 के दौरान 10 हजार 272 मरीजों को 108 एम्बुलेंस ने अस्पतालों तक पहुंचाया ऐसी जानकारी राज्य आपतकालीन वैद्यकीय सेवा झोनल मैनेजर डॉ. प्रशांत घाटे ने दी.

  • विदर्भ में जिला निहाय मरीजों की संख्या

जिला      मरीजों की संख्या
अकोला        1284
अमरावती      3468
भंडारा           1221
बुलढाणा       1685
चंद्रपुर          4014
गडचिरोली    1605
गोंदिया         2266
नागपुर         4821
वर्धा             1235
वाशिम         1010
यवतमाल      2825
कुल            24555

Related Articles

Back to top button