अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीतारामदास बाबा मंदिर में 108 रामायण पारायण

शनिवार 22 जून को होगी पूर्णाहुती

* रामायण पाठ में राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के ब्राह्मण शामिल
* मुख्य यजमान महंत मनमोहनदास बाबा
अमरावती/दि. 18 – शहर के सीतारामदास बाबा मंदिर में पिछले 100 वर्षो से जेष्ठ माह में रामापाठ का आयोजन किया जाता है. इस साल भी 26 मई से 108 रामायण पारायण का शुभारंभ हुआ है तथा शनिवार 22 जून को दोपहर 12 बजे इसकी पूर्णाहुती होती. रामायण में राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के ब्राह्मण पाठ का हिस्सा होते है. रामायण पाठ के मुख्य यजमान महंत मनमोहनदास बाबा है तथा मुख्य आचार्य पंडित अनिल शर्मा व शुभम शर्मा है.
इस आयोजन में तीन नवसा पारायण होते है तथा गंगा दशमी से पूर्णिमा तक नवान पारायण का सत्र होता है. इस निमित्त ब्राह्मण भोजन देनेवाले यजमान दैनिक रहते है. डॉ. कृष्णा सोमानी (सिकंदराबाद), संजय छांगानी, ओमप्रकाश झंवर, जुगलकिशोर टावरी, रवींद्र चांडक, हरनारायण लढ्ढा, दीपक राठी, स्व. नारायणदास गोपाल पनपालिया, मनमोहन सोडाणी, स्व. जुगलकिशोर झंवर, राजेंद्र नांगलिया, महेश आठवले, किशोर रामलाल केडिया, मंगलदास जुगलकिशोर जाजू, श्रीराम नांगलिया, प्रदीप गेही, विजय खंडेलवाल, दिलीप दादलानी, रुद्रपालसिंग ठाकुर, गोपाल राठी, डॉ. श्रीगोपाल राठी, कल्पना राठी (पुणे), श्रोतीजी, विठ्ठलदास मुरके (चंद्रपुर), प्रीती कैलाश काकाणी, शिव मालाणी, कमलाबाई बलीराम राठी (आर्वी), डॉ. सोनल तोष्णीवाल, पवन सराफ, प्रगती शरद जाजू, रोहित पलक सराफ, शोभा गणेशदास बांगड, जगदीश छतवानी, स्व. राजश्री कैलाश काकाणी, अशोककुमार राजकुमार यादव, सत्यनारायण यादव, रवींद्र जाजू, विक्रम सहेता, विजय रामरतन जयस्वाल, लक्ष्मीकांत झंवर, दिनेश डागा, पुष्कर डागा, जवाहर सेठ, हरगोविंद सोमानी, रमेश पोपटानी, उज्वल वालेच्छा, रवि कावना, हितेश शिरभाते, राजेश अग्रवाल (मंडल परिवार), नवनीत चांडक, राजेंद्र राठी, शीतल जयस्वाल, गिरीश मेहता, दिलीप देऊलकर, कृष्णराव सोनटक्के, अजय गाडे, सुनील तरडेजा, सुखदेव तरडेजा, अशोक कोटीया, पदम देवडा, पराग लढ्ढा सहित अनेक श्रद्धालू ब्राह्मण भोजन के दैनिक यजमान है.

Related Articles

Back to top button