-
४ बच्चों सहित ३० महिलाएं व ७० पुरूष निकले पॉजीटिव
-
कुल संक्रमितों की संख्या हुई ८ हजार ९७
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ -अमरावती जिले में शनिवार की दोपहर रैपीड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) के जरिये कोरोना के १०४ नये संक्रमित मरीज पाये जाने की जानकारी जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय द्वारा दी गई है. इन नये संक्रमित मरीजों में ४ छोटे बच्चों सहित ३० महिलाओं व ७० पुरूषों का समावेश है. साथ ही इन संक्रमित मरीजोें में ६२ लोग अमरावती के शहरी इलाके से वास्ता रखते है,
वहीं शेष ४२ लोग जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों के निवासी है. जिले में कोरोना के १०४ नये संक्रमित मरीज पाये जाते ही कुल संक्रमितों की संख्या ८ हजार ९७ हो गयी है. जिसमें से अब तक १९१ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं बीती रात तक कुल ६ हजार ३५ मरीजोें को कोविडमुक्त घोषित करते हुए अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जा चुका है और इस समय तक कुल १ हजार ८७१ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें से ३३३ मरीजों को होम आयसोलेशन के तहत रखा गया है.