108 सद्गुरु बाबा नारायण भजन महाराज का अंबानगरी में हुआ गर्मजोशी से स्वागत
समाज बंधुओं ने सत्संग का लिया लाभ
* चार दिन तक चलेगा यह सत्संग
अमरावती/दि.23– 1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजन महाराज की असीम कृपा से पू. उदासीन समाधा आश्रम के पीठाधीश्वर 108 सद्गुरु बाबा नारायण भजन महाराज का सोमवार को देर रात 10.30 बजे बडनेरा में आगमन हुआ. यहां से रात 11.45 बजेक उनका कंवर नगर चौक तथा रात 12.15 बजे दरोगा प्लॉट स्थित समाधा आश्रम में आगमन हुआ. यहां पुष्पवर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत एवं सत्कार किया गया. इस अवसर पर उपस्थित भक्तों को अपनी सुमधुर वाणी से उन्होंने निहाल किया.
स्थानीय समाधा परिवार की ओर से पू. उदासीन समाधा आश्रम के पीठाधीश्वर 108 सद्गुुरु बाबा नारायण महाराज के चार दिवसीय सत्संगत का आयोजन किया गया हैं. इस निमित्त अंबानगरी में पधारे सद्गुरु बाबा नारायण भजन महाराज का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया. कंवर नगर चौक में उनका काफिला पहुंचते ही जय समाधा की गूंज सर्वत्र सुनाई दे रही थी. यहां उपस्थित भक्त ढोल ताशे की धुन पर नाचते हुए जय समाधा का जयकारा कर रहे थे. विशेष कर युवतियों तथा महिलाएं विशेष प्रकार एक रंग की पोशाक पहनकर सद्गुरु बाबा नारायण भजन महाराज के स्वागत हेतु आंखे बिछाये चौक पर खडी थी. उनका आगमन होते ही वह नाचते गाते हुए उनकी एक झलक पाने लालायित दिखाई दी. कंवर चौक पर बने स्वागत व्दार के समीप आते ही 108 सद्गुरु बाबा नारायण भजन महाराज ने रात 11.45 बजे कार से बाहर निकलकर सभी भक्तों को प्रणाम किया. इस क्षण को सभी ने अपने कैमरे में कैद कर उनका जयकारा लगाया. यहां से धीरे-धीरे गाजे बाजे के साथ काफिला आगे बढा. यहां से डॉ. बोंडे अस्पताल के पास के मार्ग से होते हुए डॉ. हरवानी के अस्पताल से यह शोभायात्रा दरोगा प्लॉट स्थित पूज्य समाधा आश्रम पहुंची. यहां सद्गुरु समेत आए सभी संत तथा सेवाधारियों का स्वागत एवं सत्कार किया गया. पश्चात सद्गुरु के सत्संग का आयोजन हुआ. देर रात तक चले इस सत्संग समारोह में भक्तों की बडी संख्या में उपस्थिति रही. सत्संग के बाद समाधा परिवार की ओर से सभी के लिए प्रसादी का आयोजन किया गया. सत्संग से पूर्व पूज्य पंचायत कंवर नगर के पूर्वाध्यक्ष वासुदेव नवलानी, कोटूराम रायचंदानी, वर्तमान अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, बाबा हरदासराम सेवा मंडल, पूज्य पंचायत दस्तुर नगर, कंवर नगर शिवमंदिर, एसएसडी धाम के पदाधिकारी व सदस्यों ने सद्गुरु का स्वागत एवं सत्कार किया.
आज शाम 6 बजे अंजनगांव सुर्जी स्थित देवनाथ मठ के मठाधिश्वर जीतेंद्रनाथ महाराज की पूज्य समाधा आश्रम में उपस्थिति होगी. इस अवसर पर सभी को उनके विचार सुनने का मौका मिलेगा. इसके पूर्व शाम 5 बजे महिला मंडल व्दारा सत्संग प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में समाधा आश्रम के वरिष्ठ सदस्य रमेशलाल किंगरानी, नानकराम मूलचंदानी, वासुदेव बुधलानी, रमेशलाल खत्री, राजकुमार बोधानी, श्रावण राजवानी, अनिल गेरडा, मुकेश नवलानी, नोतनदास किंगरानी, संजय कुकरेजा, महेश मूलचंदानी, हनी केसवानी, मनोहर ठाकुर, मनोज शादी, जयपाल बत्रा, नितिन मूलचंदानी, सुमित लालचंदानी, मयूर बुधलानी, जयचंद नवलानी, सुमित राजानी, विशाल राजानी, शंकर जागवानी, क्रितेश कोटवानी, मनोहर जांबानी, सत्यवान बुधलानी, दीपक सेवानी, मुकेश नवलानी, अनिल बत्रा, राहुल केवलरमानी, रोहित सोजरानी, रवि बत्रा, दीपक हरवानी, कमल नवलानी, सुंदरदास मोटवानी, राम धीरवानी, हरिश किंगरानी, सागर किंगरानी, सुरेश मुलानी, राज किंगरानी, शरद दादलानी, रुपचंद शादी, अनिल तरडेजा, जीतू मुलानी, सुरेश चांदवानी, हिरानंद सावलानी, केशव सावलानी, विकास बुधलानी, संतोष जांबानी, सतीश हरवानी, श्याम सचदेव, मनीष बत्रा, सनी मुलचंदानी, सत्यवान बुधलानी, राज तक्तानी, सतीबाई नवलानी, पुष्पा बुधलानी, जयवंती मूलचंदानी, निम्मी नवलानी, गीता मोटवानी, कंचन राजवानी, किरण खत्री, शारदा सावलानी, अंजू ठाकुर, हेमलता नवलानी, हर्षा मूलचंदानी, कांता बत्रा, बबीता सावरानी, नेहा हरवानी, परी हरवानी, पूजा हरवानी, रेशमा नानवानी, पायल खत्री, शील्पा मूलचंदानी, इशिका ठाकुर, खूशबु खत्री, गंगा नवलानी, ज्ञानी मूलचंदानी, दीपा दादलानी सहित बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे.