अमरावती

बडनेरा के मारुति व शंकर देवस्थान में 108 सुंदरकाण्ड का पाठ

परिसर के पुरुष व महिलाएं बड़ी संख्या में हु्ए शामिल

अमरावती/दि.11- बडनेरा शहर के नई बस्ती आठवड़ी बाजार स्थित मारुति व शंकर देवस्थान में मंगलवार 11 अप्रैल को दोपहर से 108 सुंदरकाण्ड का पाठ का आयोजन किया गया. रामचरित मानस मंडल के गौरीशंकर सैनी की मधुर वाणी में यह सुन्दरकांड पाठ किया गया.
हर वर्ष हनुमान जयंती निमित्त इस मारुति व शंकर देवस्थान में 108 सुंदरकाण्ड का पाठ किया जाता है. इस वर्ष हनुमान जयंती के बाद आज मंगलवार को यह पाठ आयोजित किया गया. जिसमें परिसर की महिलाएं व पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए. सुंदरकाण्ड के बाद गायक गौरीशंकर सैनी ने अपनी मधुर वाणी में भजन भी प्रस्तुत किए. सुंदरकाण्ड के पाठ के बाद हनुमानजी की आरती व प्रसाद का वितरण किया गया. इस सुन्दरकाण्ड पाठ से संपूर्ण परिसर भक्तिमय हो गया था.

Back to top button