अमरावती

गग्गड निवास पर 108 तुलसी परिक्रमा का आयोजन

सभी महिलाओं हेतु खुला आमंत्रण, गग्गड परिवार का स्थुत्य उपक्रम

अमरावती/दि.9– कार्तिक माह में तुलसी, बर्गत, पीपल, औदुम्बर, आवला, केला व शमीवृक्ष सहित पथवारी की पूजा और परिक्रमा का महत्व शास्त्रों में उल्लेखित है. इस बात के मद्देनजर स्थानीय मांगीलाल प्लॉट में रहने वाले गग्गड परिवार में अपने घर के आंगण में इन सभी वृक्षों को गमलों में रोपित कर पवित्र कार्तिक मास के धार्मिक कार्य संपन्न कराने की व्यवस्था की है और अपने द्वारा रोपित पौधों की पूजा व परिक्रमा करने हेतु अपने घर के दरवाजे सभी के लिए खुले रखे है. विगत कार्तिक बदी एकम यानि सोमवार 30 अक्तूबर से आगामी 27 नवंबर तक रोजाना सुबह 6 से 9 बजे के दौरान तीन घंटों के दौरान सभी समाज की महिलाएं रामेश्वर जगदीश गग्गड के मांगीलाल प्लॉट स्थित निवासस्थान ‘शिवप्रसाद’ पर पहुंचकर 108 तुलसी की परिक्रमा का पूजन का लाभ ले सकती है.

विगत 30 अक्तूबर से शुरु हुए इस उपक्रम के तहत गग्गड परिवार के निवासस्थान पर तुलसी पूजन व परिक्रमा हेतु पहुंच रही सभी समाज की महिलाओं का आशा गग्गड, कांता गग्गड, नम्रता गग्गड व दिपीका गग्गड द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया जा रहा है. साथ ही गग्गड परिवार की महिलाओं ने शहर की सभी महिलाओं से आग्रहपूर्ण निवेदन किया है कि, वे आगामी 27 नवंबर तक सुबह 6 से 9 बजे तक तीन घंटे के दौरान उनके निवासस्थान पर पहुंचकर 108 तुलसी की परिक्रमा का पूजन का लाभ ले.

Related Articles

Back to top button