चार महीने में 109 अॅक्सिडेंटल डेथ, मृतकों में पुरूषों का प्रतिशत ज्यादा
राज्य महामार्ग पर बढ रहे हादसें
* वाहन की तेज गति बन रही दुर्घटना का कारण
* संभलकर वाहन चलाने का किया जा रहा आह्वान
अमरावती/दि.13-राज्य महामार्ग पर हादसों का प्रमाण बढ रहा है. तेज गति और बेतरतीब यातायात के लोग शिकार बन रहे है. वर्ष 2024 के पहले चार महीने में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 185 हादसे हुए है.इसमें 109 लोगों की मृत्यु हुई. मृतकों में करीब 102 पुरुष तथा 7 महिलाएं है. अधिकांश पुरुष तेज गति से वाहन चलाने के शिकार हुए है. मृतकों में पुरूषों का प्रतिशत ज्यादा है.
* संभलकर चलाए वाहन
जनवरी से अप्रैल दौरान ग्रामीण क्षेत्र में 185 हादसे हुए है. इनमें से सर्वाधिक 83 हादसे राजय महामार्ग पर हुए है. तथा 41 हादसे राष्ट्रीय महामार्ग पर और पांच हादसे समृद्धि महामार्ग और 7 हादसे शहरी, 49 हादसे ग्रामीण मार्ग पर हुए है. हादसों के बढते प्रमाण को देखते हुए महामार्ग से गुजरते समय वाहन संभलकर चलाएं, यह आह्वान यातायात पुलिस ने किया है.
* 86 लोगों का आई विकलांगता
चार महिने में 47 भीषण हादसे हुए. इसमें 83 लोग गंभीर रुप से घायल होकर उन्हें विकलांगता आई है. किसी का पैर, तो किसी का हाथ ऑपरेशन के बाद भी ठीक नहीं हुआ. इनमें 76 पुरुष व 10 महिलाओं का समावेश है.
* इन स्थानों पर हुई 109 मौतें
स्टेट हाईवे 47
विलेज रोड 28
नॅशनल हाईवे 26
समृद्धि 4
अर्बन रोड 4
निरंतर किया जा रहा जनजागरण
जनवरी से मार्च महीने के दौरान कुल 185 हादसे हुए. इनमें 95 भीषण हादसे में 109 लोगों की मृत्यु हो गई. दुर्घटनामुक्त जिले के लिए यातायात शाखा द्वारा निरंतर जनजागरण किया जा रहा है. लेकिन वाहनों की तेज गति बढते हादसों का कारण बन रही है.
-सतीश पाटिल, निरीक्षक,
जिला यातायात शाखा