प्रतिनिधि/दि.१३
अमरावती – विगत ३ अप्रैल को शहर के हाथीपुरा परिसर में पहला कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था और इसके साथ ही शहर में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढने लगी, जो अब पूरी रफ्तार पकड चुकी है. जिसकी वजह से अब अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकडा ३ हजार के स्तर को पार कर चुका है. जिसमें से अकेले अमरावती शहर में अब तक २ हजार ४३३ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिसकी वजह से अकेले अमरावती शहर में ५०० से अधिक कंटेनमेंट झोन लगाने पडे है, हालांकि इसमें से १०६ कंटेनमेंट झोन को निरस्त किया जा चुका है और इस समय शहर में ३९४ कंटेनमेंट झोन अस्तित्व में है. जिसके चलते इस समय लगभग पूरा शहर ही कंटेनमेंट झोन बन गया है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती शहर में आये दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है. हालांकि इस बात को लेकर राहत महसूस की जा सकती है कि, ८ लाख की जनसंख्यावाले अमरावती शहर में अब तक मात्र २३४४ यानी केवल ०.३ प्रतिशत लोग ही कोरोना संक्रमित हुए है. जिसमें से १२६४ लोग कोरोनामुक्त होकर कोविड अस्पताल से अपने घर लौट चुके है और इस समय १०९३ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह शहर की जनसंख्या के अनुपात में मात्र ०.१ प्रतिशत संख्या है. वहीं अमरावती शहर में अब तक कुल ७६ लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. इसमें से कई लोग कोरोना संक्रमित रहने के साथ-साथ अन्य कई बीमारियों से भी पीडित थे, ऐसी जानकारी है. बता दें कि, अमरावती मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना सैंकडों कोरोना संदेहित मरीजों की स्वास्थ्य जांच की जाती है, जिसमें से अब तक १४ हजार १६६ संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पल जांच के लिए भेजे गये थे. जिसमें २४३३ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी.