अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग में 10 वीं के 1096, 12 वीं के 792 विद्यार्थी उत्तीर्ण

बोर्ड ने जारी किया पूरक परीक्षा का परिणाम

* 11 वीं और फर्स्ट इयर की प्रवेश प्रक्रिया शुरु रहने से साल नहीं होगा खराब
* किन्तु पूरे राज्य में केवल 32% और 29 प्रतिशत रहा नतीजा
अमरावती/दि.28- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई में ली गई कक्षा दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे घोषित कर दिया गया. अमरावती संभाग में कक्षा 12 वीं में 2473 छात्र-छात्राओं में से 32 प्रतिशत अर्थात 792 उत्तीर्ण रहे. पूरे राज्य का कुल नतीजा भी 32 प्रतिशत ही रहा है. कक्षा 10 वीं में संभाग में लातूर के बाद सर्वश्रेष्ठ स्थिति कह सकते हैं 10 वीं के 43.37 प्रतिशत अर्थात 1096 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. कुल 2527 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे. राज्य का दसवीं पूरक परीक्षा का नतीजा 30 प्रतिशत से भी कम रहा. बहरहाल लड़कियों ने यहां भी बाजी मारी है. बारहवीं में 36 प्रतिशत तो दसवीं में 35.68 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि कक्षा 11 वीं एवं विविध कोर्स में प्रथम वर्ष के दाखिले अभी चल रहे हैं. जिससे इन लगभग 1800 विद्यार्थियों का वर्ष खराब नहीं होगा. एक बार फिर विज्ञान शाखा का परीक्षाफल बेहतरीन रहा. 55 प्रतिशत छात्र-छात्राएं इस शाखा से सफल रहे. कला में 20, वाणिज्य में 14 और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में 17 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे हैं. आइटीआइ में 52 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे.
* 70 हजार पंजीयन, 22 हजार पास
बोर्ड के नौ विभागों में कुल 70205 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था. 68909 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे. 22144 विद्यार्थी 12 वीं क्लास पार कर गए. कक्षा 10 वीं में 9 डिविजन में 45166 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे. 13487 उत्तीर्ण रहे. पूरक परीक्षा में 10 वीं में सबसे खराब नतीजा मुंबई का रहा. केवल 15 प्रतिशत विद्यार्थी इस संभाग में सफल रहे.
* जिलानिहाय    उत्तीर्ण
(कक्षा 10 वीं)
अकोला              136
अमरावती          407
बुलढाणा            250
यवतमाल          241
वाशिम              62
जिलानिहाय      उत्तीर्ण
(कक्षा 12 वीं)
अकोला             152
अमरावती         317
बुलढाणा           101
यवतमाल         190
वाशिम             32

Related Articles

Back to top button