अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

10 वीं, 12 वीं का रिजल्ट 15 मई को

मंत्री दादा भुसे का बडा ऐलान

अमरावती /दि.18 – प्रदेश के शालेय शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने शुक्रवार को बडी घोषणा कर दी. जिसके अनुसार कक्षा 10 वीं और 12 वीं का परीक्षाफल आगामी 15 मई को घोषित कर दिया जाएगा. आम तौर पर मई माह के अंत में और जून में यह नतीजे घोषित होते हैं. भुसे ने कहा कि, फरवरी-मार्च दौरान प्रदेश के 9 संभागों में 10 वीं और 12 वीं की एग्जाम होगी. परीक्षाफल 15 मई तक घोषित करने कहा गया है. भुसे ने पुणे में राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों से मीटींग के बाद उपरोक्त ऐलान किया. उन्होंने बताया कि, दोनों कक्षा में लगभग 30 लाख छात्र-छात्राएं इम्तहान देने जा रहे हैं. विद्यार्थियों को समय पर परीक्षाफल और उनके रिजल्ट की कापी तुरंत देने की व्यवस्था उनका विभाग कर रहा है. उन्होंने बताया कि, 20 से 26 जनवरी दौरान बोर्ड के माध्यम से विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी समुपदेशन किया जाएगा.

Back to top button