अमरावतीमुख्य समाचार

कोल्हे हत्याकांड में धरा गया 10वां आरोपी

एनआईए ने लिया अमरावती से हिरासत में

* शेख शकील शेख छोटू की हुई गिरफ्तारी
अमरावती/ दि.13 – यहां के व्हेटर्नरी मेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे की 21 जून को हत्या की गई थी. इस मामले में एनआईए ने कल 12 अगस्त को अमरावती से 10वें आरोपी को गिरफ्तार किया है. लालखडी इमाम नगर निवासी 28 वर्षीय शेख शकील शेख छोटू यह एनआईए व्दारा अमरावती से गिरफ्तार किये गए हत्यारोपी का नाम है.
उमेश कोल्हे ने नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिसके कारण उसकी हत्या की गई. इस मामले की तहकीकात 2 जुलाई से एनआईए कर रही है. इस दौरान एनआईए व्दारा आठ दिन पहले उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इस वजह से अब आरोपियों की संख्या 10 पर जा पहुंची है. कल शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया आरोपी शेख शकील यह उमेश कोल्हे के हत्या के मामले में अन्य आरोपियों के साथ षडयंत्र में शामिल होने की बात एनआईए ने बताई है. इस बीच घटना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने इसी मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें मुख्य आरोपी शेख इरफान के साथ अन्य का समावेश था. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्याकांड की जांच एनआईए व्दारा कराने का निर्णय केंद्रीय गृहमंत्रालय ने लेते हुए इसकी तहकीकात एनआईए की ओर सौंपी गई थी.

Related Articles

Back to top button