अमरावतीमुख्य समाचार

पारंपारिक पध्दति से होंगी 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परिक्षाएं

आपातकालीन स्थिति पैदा होने पर ही बदला जायेगा निर्णय

अमरावती/दी१२- कोविड वायरस के ओमीक्रॉन नामक नये वेरियंट के खतरे को देखते हुए राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली जानेवाली कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाओं को लेकर काफी संभ्रम चल रहा है. किंतु बोर्ड द्वारा स्पष्ट किया गया है कि, सभी परीक्षाओं को पारंपारिक पध्दति से ही लिया जायेगा और इसे लेकर एक प्रस्ताव भी राज्य सरकार के पास भेजा जा चुका है. हालांकि यदि अचानक ही कोई आपातकालीन स्थिति पैदा होती है, तो परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार के आदेशानुसार निर्णय लिया जायेगा. विगत कई दिनों से परीक्षा पध्दति को बदले जाने के संदर्भ में सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें चल रही है. जिससे विद्यार्थियों सहित अभिभावको में काफी संभ्रम व्याप्त है. ऐसे में राज्य शिक्षा मंडल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाये और केवल राज्य शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी की जानेवाली जानकारी को ही विश्वसनीय माना जाये.

Related Articles

Back to top button