पहली बार 2809 केंद्रों पर 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा
प्रवेशित शाला व कॉलेज में ही होंगे परीक्षा केंद्र

अमरावती/दि.24 – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक मंडल द्वारा 29 अप्रैल से कक्षा 10 वीं तथा 23 अप्रैल से कक्षा 12 वीं की शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा ली जायेगी. इस बार कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए विद्यार्थियों की परीक्षा उनकी प्रवेशित स्कूलों व कॉलेजों में ही ली जायेगी. ऐसे में अमरावती संभाग में पहली बार बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 2 हजार 809 परीक्षा केंद्र रहेंगे.
विभागीय शिक्षा मंडल द्वारा संभाग के अमरावती, अकोला, वाशिम, बुलडाणा व यवतमाल इन पांचों जिलों में कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाओं का नियोजन किया जा रहा है. शिक्षा मंडल द्वारा कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर जारी किये गये मार्गदर्शक दिशानिर्देशों का परीक्षा केंद्रों पर पालन करवाने हेतु आवश्यक तैयारी शुरू की गई है. इस परीक्षा में नियमित विद्यार्थियों को आधा घंटा तथा दिव्यांग परीक्षार्थियों को एक घंटा अतिरिक्त समय दिया जायेगा. संभाग में कक्षा 10 वीं वाली 2 हजार 642 शालाएं है. गत वर्ष कक्षा 10 वीं की परीक्षा हेतु 716 परीक्षा केंद्र थे. वहीं इस बार 2 हजार 510 परीक्षा केंद्र रहेंगे. 132 शालाओं को परीक्षा केेंद्र आवंटित नहीं किया गया है. वहीं कक्षा 12 वीं वाले कुल 1 हजार 577 कनिष्ठ महाविद्यालय है. गत वर्ष कक्षा 12 वीं की परीक्षा हेतु 504 परीक्षा केंद्र थे. वहीं इस बार 1 हजार 519 परीक्षा केंद्र है तथा 58 कनिष्ठ महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं किया गया है.
- राज्य शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार कक्षा 10 वीं व 12 वीं की ऑफलाईन परीक्षाओें का नियोजन शुरू है. कक्षा 10 वीं हेतु 1794 तथा कक्षा 12 वीं हेतु 1015 परीक्षा केंद्र बढ गये है. कुछ अपवादों को छोडकर सभी शालाओं व कनिष्ठ महाविद्यालयों को परीक्षा केेंद्र के रूप में मान्यता दी गई है. इस बार कक्षा 10 वीं के 1 लाख 65 हजार 58 तथा कक्षा 12 वीं के 1 लाख 38 हजार 178 परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा देंगे.