कोरोना के चलते आगे टली 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाए
मई अंत में 12 वीं और जून में 10 वीं की परीक्षा होगी
अमरावती/दि.13 – राज्य में लगातार बढते कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली जानेवाली कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को आगे टालने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में अब कक्षा 12 वीं की परीक्षा मई माह के अंत में तथा कक्षा 10 वीं की परीक्षा जून माह में ली जायेगी. ऐसे में अमरावती संभाग में कक्षा 10 वीं के 1 लाख 64 हजार 632 तथा कक्षा 12 वीं के 1 लाख 37 हजार 569 विद्यार्थियों को फिलहाल राहत मिलती नजर आ रही है.
बता दें कि, विभागीय शिक्षा मंडल द्वारा संभाग के अमरावती, अकोला, वाशिम, यवतमाल व बुलडाणा इन पांचों जिलों में कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाओं हेतु नियोजन किया जा रहा था. जिसके तहत कक्षा 10 वीं के लिए 2 हजार 511 तथा कक्षा 12 वीं हेतु 1 हजार 519 परीक्षा केंद्र तय किये गये है. किंतु अब परीक्षाएं आगे टल जाने की वजह से कक्षा 10 वीं व 12 वीं के परीक्षार्थियों को कुछ समय तक टेन्शनमुक्त समय मिल गया है.
- राज्य की शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के निर्णयानुसार कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाएं आगे टाल दी गई है और अब अगले आदेशानुसार परीक्षाओं का नियोजन किया जायेगा. साथ ही सभी शालाओं व कनिष्ठ महाविद्यालयों को भी इस स्थगन के बारे में सूचित किया जायेगा और अब मई माह के अंत में कक्षा 12 वीं की परीक्षाओं का नियोजन किया जायेगा.
– जयश्री राउत
सहसचिव, विभागीय शिक्षा मंडल
कक्षा 10 वीं व 12 वीं के जिलानिहाय विद्यार्थी
जिला कक्षा 10 वीं कक्षा 12 वीं
अमरावती 35,132 40,663
अकोला 24,809 26,977
बुलडाणा 31,204 39,658
यवतमाल 29,164 38,045
वाशिम 18,175 19,715