अमरावतीमहाराष्ट्र

10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी में

राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक मंडल की तैयारी शुरु

अमरावती/दि. 17– 12वीं और 10वीं की ली जाने वाली परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जाने वाला है. 12वीं की परीक्षा 2 फरवरी से और 10वीं की परीक्षा 10 फरवरी से शुरु होने वाली है.

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक मंडल ने इसके पूर्व की परीक्षा का टाइमटेबल घोषित किया है. 12वीं कक्षा की प्रात्यक्षिक, श्रेणी ,मौखिक व अंतर्गत मूल्यमापन परीक्षा, व्यवसायिक अभ्यासक्रम की प्रात्यक्षिक परीक्षा और सूचना तकनीकी ज्ञान व सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा 2 से 20 फरवरी के दौरान लेनी होगी. इसी तरह 10वीं की परीक्षा 10 से 29 फरवरी के दौरान शालाओं को लेनी होगी. दिव्यांग विद्यार्थियों की कार्य शिक्षण विषय की लिखित व प्रात्यक्षिक परीक्षा 27 मार्च से 6 अप्रैल के दौरान ली जाएगी. इस परीक्षा के अंक शाला और जूनियर कॉलेज को ऑनलाइन प्रणाली से भरने है. मंडल के अधिकृत पोर्टल की लिंक यह अंक देने पडेंगे. इस बाबत संपूर्ण कार्य प्रणाली भी मंडल ने शालाओं को सूचित की है. निश्चित कालावधि में यह परीक्षा न दे पाए विद्यार्थियों के लिए प्रात्यक्षिक परीक्षा आउट ऑफ टर्न लिखित परीक्षा के बाद ली जाएगी, ऐसा मंडल ने सूचित किया है. 10वीं की शालांत लिखित परीक्षा 1 से 26 मार्च तक होगी. 12वीं की सर्व साधारण व व्यवसाय अभ्यासक्रम की लिखित परीक्षा 21 फरवरी से 19 मार्च के दौरान ली जाएगी. महिती तंत्रज्ञान और सामान्य ज्ञान विषय की ऑनलाइन परीक्षा 20 से 23 मार्च के दौरान होगी.

Related Articles

Back to top button