-
संभाग में १२ वीं के ३५९६, १० वीं के २३९३ परीक्षार्थी
अमरावती/दि.१३ – इस बार कक्षा १० वीं व १२ वीं की परीक्षा में बेहद कम विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए. इन अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की पुर्नपरीक्षा २० नवंबर से शुरू होगी. जिसके तहत अमरावती संभाग में १२ वीं की ३ हजार ५९७ तथा १० वीं के २ हजार ३९३ ऐसे कुल ५ हजार ९९० विद्यार्थी पुर्नपरीक्षा देंगे. इस बार कोरोना संक्रमण खतरे की वजह से परीक्षा एवं परीक्षा परिणाम में काफी विलंब हुआ. प्रतिवर्ष कक्षा १० वीं व १२ वीं की परीक्षाएं घोषित होते ही एक माह के भीतर इन दोनों कक्षाओं की पुर्नपरीक्षा होती है, लेकिन इस बार राज्य परीक्षा मंडल का नियोजन गडबडा गया. अब धीरे-धीरे स्थिति दुबारा सुधर रही है. जिसके चलते शालेय शिक्षा विभाग ने पुर्नपरीक्षा की तारीख निश्चित की है. जिसके तहत आगामी २० नवंबर से १० दिसंबर के दौरान कक्षा १२ वीं की परीक्षाओं का नियोजन किया जा रहा है. अमरावती जिले में कक्षा १२ वीं के १ हजार ३५२ परीक्षार्थी है, जो जिले के १२ केंद्रों पर परीक्षा देंगे. इसी तरह ९ परीक्षा केंद्रों पर कक्षा १० वीं के ७७८ परीक्षार्थियों की परीक्षा ली जायेगी. इस बार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम रहेगी और हर कक्षा में केवल १२ परीक्षार्थियों को ही बैठाया जायेगा.
- राज्य शिक्षा मंडल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कक्षा १० वीं व १२ वीं की पुर्नपरीक्षा ली जा रही है. ये परीक्षाएं २० नवंबर से शुरू होगी और कोरोना संबंधी नियमों का कडाई से पालन करने के संदर्भ में सभी केंद्रोें को सूचित कर दिया गया है.
– शरद गोसावी अध्यक्ष, संभागीय शिक्षा मंडल, अमरावती.
संभाग में पुर्नपरीक्षार्थियों की संख्या
जिला १२ वीं केंद्र संख्या १० वीं केंद्र संख्या परीक्षक
- अकोला ६७२ ०५ ५१८ ०३ ०४
- अमरावती १३५२ १२ ७७८ ०९ ०९
- बुलडाणा ५७५ ०६ ४१० ०५ ०६
- यवतमाल ८७४ ०८ ५५२ ०८ ०२
- वाशिम १५१ ०२ १३५ ०२ ०२