अमरावती/दि.20- राज्य में मूसलाधार बारिश शुरु रहते अनेक इलाकों में बाढ़ आने से गांव का संपर्क टूट गया है. ऐसे में 10 वीं और 12 वीं की पूरक परीक्षा शुरु रहने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से आज का पेपर रद्द करने का निर्णय लिया गया है. इस कारण अमरावती विभाग में 10 वीं और 12 वीं के पेपर नहीं हो पाये हैं. पूरक परीक्षा का यह पेपर अब आगामी 11 अगस्त को होगा.
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं की पूरक परीक्षा 18 जुलाई से शुरु हुई है. 12 वीं की परीक्षा 18 जुलाई से 8 अगस्त तक और 10 वीं की पूरक परीक्षा 18 जुलाई से 1 अगस्त तक होने वाली है. पिछले दो दिनों से राज्य के अनेक जिलों में अतिवृष्टि और मूसलाधार बारिश रहने से अनेक इलाकों में बाढ़ आ गई है और अनेक स्थानों पर बाढ़ जैसी परिस्थिति है. इस कारण राज्य शासन ने आज बारहवीं का सुबह 11 से 2 बजे तक होने वाला मराठी का पेपर तथा दोपहर 3 से 6 बजे तक होने वाला उर्दू, संस्कृत और पाली का पेपर रद्द करने का निर्णय लिया है. अमरावती विभाग के पांचों जिलों में 12 वीं की पूरक परीक्षा के लिए कुल 2536 विद्यार्थी बैठे हैं. आज मराठी के पेपर के लिए 481 विद्यार्थी, उर्दू के लिए 63, संस्कृत 7 और पाली के 4 विद्यार्थी परीक्षा देने वाले थे. लेकिन बारिश के कारण यह पेपर रद्द कर अब आगामी 11 अगस्त को लिया जाने वाला है. इसी तरह 10 वीं की पूरक परीक्षा में आज सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक मल्टीस्कील का पेपर था. अमरावती विभाग के पांचों जिलों में इस विषय के कोई विद्यार्थी न रहने से कोई परिणाम नहीं हुआ है. दसवीं की पूरक परीक्षा में अमरावती विभाग के पांचों जिलों में 2686 विद्यार्थी बैठे है. इनमें अमरावती जिले से 786, अकोला जिले से 416, यवतमाल से 719, बुलढाणा से 648 और वाशिम जिले से 121 विद्यार्थी पूरक परीक्षा दे रहे हैं.
बारहवीं की पूरक परीक्षा में बैठे 2536 विद्यार्थियों में अमरावती जिले के 998, अकोला 502, यवतमाल 531, बुलढाणा 406 और वाशिम जिले से 99 विद्यार्थियों का समावेश है.
राज्य में एक जैसे होते हैं पेपर
भले ही राज्यशासन ने जिन जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है, वहां के पेपर रद्द करने और जिलानिहाय संबंधित जिलाधिकारी पर यह निर्णय लेने के निर्देश दिए हो, 10 वीं और 12 वीं पूरक परीक्षा के पेपर राज्य के हर जिलों में एक समान रहने से शिक्षा बोर्ड ने राज्य के सभी जिलों में जारी पूरक परीक्षा का आज का पेपर रद्द करने का निर्णय लिया है.
– पी.ए. कन्नमवार, सहायक अधीक्षक, शिक्षा बोर्ड, अमरावती.