१० वीं व १२ वीं की पूरक परीक्षाएं हुई शुरू
पहले दिन मराठी सहित उर्दू, पाली व फ्र्रेंच भाषा की हुई परीक्षा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – राज्य शिक्षा मंडल द्वारा शुक्रवार २० नवंबर से कक्षा १० वीं व १२ वीं की पूरक परीक्षाएं लेनी शुरू की थी. जिसके लिए संभाग में परीक्षा केंद्र अधिकारियों सहित उडन दस्तों की नियुक्ती की गई है. कल से शुरू हुई इस परीक्षा के पहले दिन प्रात:कालीन सत्र में सुबह १०.३० से अपरान्ह १.३० बजे तक मराठी विषय की परीक्षा ली गयी. वहीं दूसरे सत्र में अपरान्ह २.३० से सायं. ५.३० बजे तक उर्दू, पाली व फ्रेंच सहित अन्य भाषाओं की परीक्षाएं ली गयी. बता दें कि, अमरावती जिले में कक्षा १० वीं के ७७८ तथा कक्षा १२ वीं के १३५२ परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ है. जिसके चलते १२ केंद्रों पर कक्षा १२ वीं एवं ९ केंद्रों पर कक्षा १० वीं की पूरक परीक्षा ली जा रही है. इस हेतु कुल ९ परिरक्षक नियुक्त किये गये है. २० नवंबर से शुरू हुई यह परीक्षा आगामी २० दिसंबर तक चलेगी. जिसके बाद जनवरी अंत तक इस परीक्षा के परिणाम घोषित किये जायेंगे. पूरक परीक्षा नकलमुक्त व भयमुक्त वातावरण में हों, इस हेतु जिलानिहाय मोबाईल दस्ते गठित किये गये है.
पूरक परीक्षाओें में यद्यपि विद्यार्थियों की संख्या काफी कम है, लेकिन इस परीक्षा हेतु मुख्य परीक्षा की तरह तमाम इंतजाम किये गये है, ताकि यह परीक्षा नकलमुक्त व भयमुक्त वातावरण में ली जा सके. शुक्रवार को पहले दिन यह परीक्षा बेहद सुचारू ढंग से संपन्न हुई. – शरद गोसावी अध्यक्ष, संभागीय शिक्षा मंडल