अमरावती

वर्ष 1977 के 10वीं बैच के विद्यार्थियों ने अपने गुरुजी का किया सम्मान

घर पहुंचकर पूर्व विद्यार्थियों ने लिमये दंपति के साथ समय बिताया

अमरावती/दि.8– स्थानीय अंबापेठ स्थित मुकुंद अनंत लिमये का नववर्ष निमित्त न्यू हाईस्कूल बेलपुरा शाला के वर्ष 1977 के 10वीं कक्षा के पूर्व विद्यार्थियों ने गुरुजी के घर पहुंचकर उनका अभिष्टचिंतन किया.
न्यू हार्ईस्कूल बेलपुरा के यह पूर्व विद्यार्थी आयु के 81वें वर्ष में अपने गुरुजी मुकुंद लिमये के निवास पहुंचे तब, उनका अनुशासन रहन-सहन देखकर सभी अचंबित रह गए. उनकी पत्नी राष्ट्र सेविका समिति की पूर्व कार्यवाहिका वृषाली लिमये का भी अनुशासन देखने जैसा था. इस दंपति को देख सभी पूर्व विद्यार्थियों ने एक दूसरे से चर्चा करते हुए काफी प्रशंसा की. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने अपने गुरुजी का सहस्त्रचंद्र दर्शन का कार्यक्रम 23 फरवरी को आयोजित करने का संकल्प किया. इस अवसर पर वर्ष 1974 के स्कूल कैप्टन राजेश पिदडी, कक्षा के सहयोगी अनिल बेले, प्रा. भालचंद्र धोंगडे, किशोर पाराशर, पुरुषोत्तम कडू, नंदा पुसरदकर (वाठोलकर), संजय ढोले, प्रवीण जाधव (नागपुर), नितिन देशमुख (रंगोली ग्रुप), किशोर चौधरी, अरुण इंगोले, भाउलाल इंदाने, देवेंद्र शुक्ला, रंजन तायडे, डॉ. सी.यू. पाटिल आदि पूर्व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button