10 वीं की बोर्ड परीक्षा के प्रवेशपत्र उपलब्ध
अमरावती/दि.1 – आगामी 1 मार्च से कक्षा 10 वीं तथा 21 फरवरी से कक्षा 12 वीं की बोर्ड की परीक्षा शुरु होने जा रही है. कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा से पहले दिन प्रथम भाषा तथा कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी का परचा दिया जाएगा. ऐसे में राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 वीं के प्रवेशपत्र जारी कर दिये गये है और विद्यार्थियों को उनके प्रवेशपत्र उनकी शालाओं से मिल सकते है. शालाओं द्वारा इन प्रवेशपत्रों को लेकर बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके बाद शालाओं द्वारा विद्यार्थियों के ब्यौरे व परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी की पडताल करना आवश्यक रहेगा. साथ ही प्रवेशपत्र में कोई भी त्रृटी रहने पर उसे बोर्ड के ध्यान में लाते हुए उस त्रृटी को तुरंत दुरुस्त कराना आवश्यक रहेगा, ताकि विद्यार्थियों को ऐन परीक्षा के समय किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पडे.
बता दें कि, कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा के तहत सुबह के सत्र में परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरु होगी तथा 2.10 बजे खत्म होगी. वहीं दोपहर के सत्र में दोपहर 3 बजे से परीक्षा शुुरु होगी तथा 5.10 बजे परीक्षा खत्म होगी. दोनों सत्रों में परीक्षार्थियों को परीक्षा से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहना अनिवार्य रहेगा.