अमरावतीमहाराष्ट्र

मेघे कॉलेज में 10 वां वैश्विक योग दिवस

योगासन की चित्र प्रदर्शनी भी

अमरावती/दि.22 विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित प्रा. राम मेघे इंजी. एण्ड मैनेजमेंट बडनेरा में 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एडमिन बिल्डिंग परिसर में बडे उत्साह से मनाया गया. महाविद्यालय के प्रा. वी. डी. खंडार ने विद्यार्थियों और अध्यापक वर्ग को योग प्रशिक्षण दिया. संचालन व आभार प्रदर्शन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एस. के. कदम ने किया. सामूहिक योग गीत से समापन किया गया. आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. डी. जी. हरकूट का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. इस समय योगासन की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई थी. योग बुकलेट का वितरण किया गया. योगाभ्यास में कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया. डॉ. के. ए. डोंगरे व सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.
आयोजन के लिए संस्थाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, नितिन हिवसे, डॉ. पूनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रा. विनय गोहाड, प्रा. गजानन काले ने शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button