अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

10 वीं का नतीजा सोमवार को

1.64 लाख विद्यार्थियों की धडकनें तेज

अमरावती/ दि. 25-महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्बारा गत मार्च में ली गई कक्षा 10 वीं की एक्जाम के नतीजे सोमवार 27 मई को घोषित किए जायेंगे. दोपहर 1 बजे यह परिणाम ऑनलाइन जारी करने का ऐलान बोर्ड की तरफ से कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि अमरावती संभाग से इस बार 87677 लडके और 76361 लडकियां एवं 9 किन्नरों ऐसे कुल 164047 विद्यार्थियों ने एसएससी की एक्जाम दी. संभाग के 5 जिलो में अमरावती अकोला, बुलढाणा, यवतमाल, वाशिम में 717 सेंटर बनाए गये थे. उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को ही बोर्ड ने 12 वीं कक्षा के नतीजे जारी किए है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कक्षा 12 वीं का नतीजा लगभग 2 प्रतिशत सुधरा. जिससे लग रहा है कि कक्षा 10 वीं का भी परीक्षाफल बीते वर्षो की अपेक्षा बेहतर रहनेवाला है. यहां उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बोर्ड के परिणाम आ जाने से कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ कर दी गई है. गौरतलब है कि राज्य में 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10 वीं की एक्जाम दी.

Related Articles

Back to top button