अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ऑनलाइन झांसा देकर सवा 11 लाख की ठगी

अमरावती/ दि. 10- स्थानीय शारदा नगर परिसर में रहनेवाले आदित्य सुनीलराव ढोके नामक 24 वर्षीय युवक को एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन पर कॉल करते हुए उसके नाम से इरान भेजे जा रहे पार्सल में आपत्तिजनक वस्तु रहने की बात कही और उसे इस मामले से बाहर निकालने का झांसा देते हुए उसके बैंक एकाउंट से 11 लाख 25 हजार रूपए उडा लिए. सायबर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक आदित्य ढोले को एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करते हुए बताया कि वह फेडेक्स मुंबई की अंधेरी ब्रांच से बात कर रहा है और आदित्य द्बारा इरान भेजा गया पार्सल पकड लिया गया है. जिसमें कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई. साथ ही उस व्यक्ति ने आदित्य को इस मामले से बाहर निकालने हेतु स्काईपेज नामक एप्लीकेशन के जरिए उसके मोबाइल को एक तरह से अपने कब्जे में लिया और फिर आदित्य के नाम पर पर्सनल लोन मंजूर करते हुए उसे किसी अन्य एकाउंट में ट्रांसपर कर दिया. यह बात समझ में आते ही आदित्य ने सायबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर सायबर सेल ने भादंवि की धारा 410 व 420 तथा आयटी एक्ट की धारा 66 (ड) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी.

Related Articles

Back to top button