प्रतिनिधि/ दि.३०
चांदुर रेलवे– तहसील के मालखेड रेलवे स्थित शारदा माध्यमिक विद्यालय का इस वर्ष परीक्षा परिणाम ८७ फीसदी रहा है. हर वर्ष की तरह इस बार भी विद्यालय ने कक्षा १०वीं के रिजल्ट में अपनी सफलता की परंपरा कायम रखी है. इस परीक्षा में शारदा माध्यमिक विद्यालय के ३८ विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसमें से ११ छात्राएं मेधावी सूची में रही. १३ विद्यार्थी प्रथम, ९ व्दितीय श्रेणी में रहे. इस तरह ३३ विद्यार्थी पास हुए है. यहां का परीक्षा परिणाम ८७ प्रतिशत रहा. ८० प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाली छात्राओं में सबसे पहले मिनल अंबाडकर ने ९४.६० प्रतिशत अंक हासिल किए. पूनम पोकले ने ९३, समृध्दि चिमनकर ने ९२.८०, दिव्यानी नांदुरकर ने ८८.६०, सानिका निचत ने ८७.२०, श्रृतिका हिरुलकर ने ८१ अंक पाकर सफलता अर्जित की है. वे अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, मुख्याध्यापिका ज्योती भातकुलकर, शिक्षक टवलारे, वघरे, ठाकरे आदि को देती है. संस्था सचिव मनोज कपूर ने सफलता अर्जित करने वाली छात्राओं को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.