अमरावती

11 मवेशियों से लदा वाहन पलटा, तीन गायों की मौत

मोर्शी के पास की दुर्घटना, आरोपी फरार

अमरावती-/ दि.18  11 मवेशियों को कत्ल के लिए ले जा रही टाटा जेनॉन गाड़ी गड्डे में पलट कर घटित दुर्घटना में तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस द्वारा हाथ बताने के बाद चालक द्वारा तूफानी गति से भागने के प्रयास में यह हादसा हुआ. येरला स्टॉप के पास सड़क के किनारे संतुलन बिगड़ने से वाहन पलट गया. कार में सवार पशुओं में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. घटना आज 17 अक्टूबर को तड़के 3 बजे के बीच की है. जानवरों और गाड़ी सहित लगभग तीन लाख मूल्य का सामान जब्त किया गया.
मध्य प्रदेश सौसा क्षेत्र से मोर्शी के से अवैध पशु परिवहन जारी रहने की भी पुष्टि इससे हो गई. गश्ती और रात्रि गश्त पर रहे हेड कांस्टेबल पंकज साबले, राहुल वानखडे, संदीप भाकरे, विजय वाघतारे ने देखा कि एक जेनॉन टाटा एम 27 /एक्स 4858 मालवाहक गाड़ी वरुड़ से मोर्शी की ओर तेज गति से जा रही है. हाथ दिखाकर गाड़ी रोकी, चालक तेज गति से अपनी कार अपने सामने ले गया और अमरावती रोड पर येरला स्टॉप के पास कार खाई में गिर गई, जो जयस्तंभ से डेढ़ से दो किलोमीटर दूर है और चालक फरार हो गया. बचे जानवरों को तुरंत अमरावती रोड स्थित येरला गौरक्षण में भेजा गया. अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही मोशी थानेदार श्रीराम लांबाडे, पुलिस निरीक्षक स्वप्नील ठाकरे, सब इंस्पेक्टर शरद भागवतकर, ट्रैफिक पुलिस सुभाष वाघमारे मौके पर पहुंचे. मरी गायों का अंतिम संस्कार किया गया. पशुओं की तस्करी को रोकने की मांग वारसा संगठन के अभिलाष व्यवहारे ने की है.

Related Articles

Back to top button