अमरावतीमहाराष्ट्र

डफरीन में नव वर्ष पर गूंजी 11 किलकारी

9 बच्चे सिजेरियन से

* सभी स्वस्थ, इनमें 5 बेटियां
अमरावती/ दि. 2-जिला स्त्री अस्पताल में नववर्ष 2025 के पहले दिन 11 बच्चों का जन्म हुआ. जिनमें 9 बच्चे सिजेरियन से होने की जानकारी अस्पताल के प्रसूति विभाग ने दी. उन्होंने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ है और इनमें 5 घरों में लक्ष्मी अर्थात पुत्रियां आयी है.
केवल दो डिलेवरी जयमाला प्रदीप गजभिये (कामनापुर) और मनीषा दिनेश पलसकर (दर्यापुर) सामान्य प्रसूति से हुई. अन्य सभी सिजेरियन से होने की जानकारी दी गई. उनमें नंदिनी योगेश सावले, रवीना अमर खंडारे, प्रीति अंकुश पाटिल, मंगला नितिन गजबे, जकीया बानो, शेख सोनू, सलोनी रोशन वानखडे, नेहा अंजूम अब्दुल साजिद, मीनाक्षी ज्ञानेश्वर साबले, अनिता हनीक सावलकर, और दीपाली नीलेश इंगले का समावेश है.
डॉक्टर्स ने दावा किया कि सिजेरियन की आवश्यकता महसूस होने पर ही किया जाता है. 31 तारीख को भी स्त्री अस्पताल में 11 बच्चों ने जन्म दिया. उसमें 5 डिलेवरी नार्मल और 6 सीजर रही. उल्लेखनीय है कि हाल के वर्षो में तारीख और समय का चयन कर सिजेरियन से डिलेवरी करवाने का भी प्रचलन बढा है. बहरहाल अमरावती में 1 जनवरी को दर्जनभर बच्चों ने दुनिया में कदम रखा.

* मनपा का पोर्टल खराब
निजी अस्पतालों में हुई डिलेवरी की जानकारी महापालिका को दी जाती है. किंतु मनपा का तत्संबंधी पोर्टल खराब पडा है. जिससे वहां आज के दिन शहर में पैदा हुए बच्चों का कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं था.

Back to top button