अमरावती/दि.13- महावितरण की धडक कार्रवाई में मात्र एक माह में 879 मामले में 11.69 करोड़ की बिजली चोरी उजागर हुई. यह जानकारी महावितरण के अध्यक्ष संचालक विजय सिंघल ने दी. महावितरण ने 63 उडन दस्ते बनाये थे. कार्यकारी संचालक प्रमोद शेवाले के नेतृत्व में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया. बिजली चोरी के अलावा अन्य त्रुटीयों के 539 मामलो में 13.37 करोड़ के बिजली बिल वितरित किए गए. बिजली चोरी के मामलो में सर्वाधिक वाणिज्य व औद्योगिक ग्राहको का समावेश है. नागपुरी परिक्षेत्र में 244 मामलो में 1.72 करोड़ बिजली चोरी पकडी गई. बिजली चोरी रोकने के लिए आक्रमक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है. जिस पर प्रभावी रूप से अमल किया जा रहा है.