* लबालब रहने से और 8 गेट खोलने का निर्णय
अमरावती/दि. 12 – जिले के सबसे बडे अप्पर वर्धा बांध के पाणलोट क्षेत्र में बारिश जारी रहने से और लगातार पानी की आवक रहने के कारण गत 5 अगस्त से इस बांध के 3 गेट खोले गए है. लेकिन अब इस बांध का जलस्तर 86 फीसद होने के कारण और पानी की आवक लगातार जारी रहने से आज दोपहर 4 बजे से 8 और गेट यानी 11 गेट 40 सेंटीमीटर तक खुले रख 716 क्यूमेक प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी वर्धा नदी में छोडा जा रहा है. इस कारण नदी के किनारे पर स्थित ग्रामवासियों को सतर्कता की चेतावनी दी गई है.
जिले में मूसलाधार बारिश जारी रहते सभी छोटे-बडे बांध लबालब हो गए है. जिले के सबसे बडे मोर्शी के अप्पर वर्धा बांध का जलस्तर लगातार बढने से गत 5 अगस्त से 3 गेट खोलकर वर्धा नदी में पानी छोडा जा रहा है. लेकिन अब अगस्त माह में बांध की निर्धारित क्षमता से अधिक जल संग्रहित होने से आज दोपहर 4 बजे से इस बांध के 13 में से कुल 11 गेट 40 सेंटीमीटर तक खोलकर 716 क्यूमेक प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी बांध में छोडा जा रहा है. इसी तरह निम्न वर्धा प्रकल्प के भी 3 गेट 20 सेंटीमीटर तक खुले रख वर्धा नदी में पानी छोडा जा रहा है. अचलपुर तहसील के शहानूर प्रकल्प के गेट बंद कर दिए गए है. फिलहाल इन दो बांधो से ही वर्धा नदी में पानी छोडा जा रहा है.