अमरावती

11 इच्छुक उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पर्चें

शिवसेना जिला प्रमुख राजेश वानखडे रहे प्रमुखता से मौजूद

अमरावती/ दि.6 – आगामी दिनों में नगर पंचायत के चुनाव होने वाले है. इस चुनाव के मद्देनजर तिवसा नगर पंचायत के इच्छुक उम्मीदवारों ने शिवसेना जिला प्रमुख राजेश वानखडे की मौजूदगी में नामांकन पर्चें भरे, इनमें वार्ड नंबर 1 से सर्वधारण महिला प्रवर्ग से मनोरमा सुधीर कालमेघ, वार्ड क्रमांक 2 से ना.म.प्र. (महिला) प्रवर्ग से प्रिती प्रफुल्ल वानखडे, वार्ड क्रमांक 3 से अनुसूचित जाति प्रवर्ग से लिला मारोती पंधरे, वार्ड नंबर 4 से अनुसूचित जाति की माया मारोती वाघमारे, वार्ड नंबर 6 से सर्वसाधारण महिला प्रवर्ग से तृप्ती पडोले, वार्ड नंबर 7 से नामप्र महिला प्रवर्ग से वैशाली देशमुख, वार्ड नं.10 से सर्वसाधारण प्रवर्ग से तेजस्वीनी वानखडे, वार्ड नं.11 से सर्वसाधारण महिला प्रवर्ग से अर्चना खेरडे, वार्उ नं.12 से महिला सर्वसाधारण प्रवर्ग से वैष्णवी ठाकरे, वार्ड नंबर 13 से सर्वसाधारण महिला प्रवर्ग से सुवर्णा आमले, वार्ड नं.14 से अनुसूचित जाति प्रवर्ग से अनिल थुल ने नामांकन पर्चा भरा. इस समय शिवसेना जिला प्रमुख राजेश वानखडे, श्याम देशमुख, विलास माहुरे, प्रदीप गौरखेडे, दत्ताकाका मालोदे, युवा सेना जिला प्रमुख स्वराज ठाकरे, अतुल उर्फ पप्पु देशमुख, रहिम शहा, धनराज थुल, सुधीर गोडसे, अनिकेत वानखडे, गणेश डोलस, नंदकिशोर देशमुख, सिध्दार्थ मनोहर, दिगांबर मनोहर, गजानन सगणे, शरद काले, जनार्धन वानखडे, चरण बावरी, आकाश बावरी, रवि रामटेके, रमेश वानखडे, मनोहर वानखडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button