अमरावती

11 लाख से किसानों के साथ धोखाधडी

जिनिंग मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – अंजनगांव सुर्जी स्थित दर्यापुर मार्ग पर उल उमर जिनिंग फैक्टरी के मालिक ने पांच किसानों के साथ पूरे 11 लाख 18 हजार 750 रुपयों से धोखाधडी की. अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में इस मामले में जिनिंग मालिक के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया है.
अब्दुल कदीर शेख उमर, शेख इकबाल शेख उमर (40, दोनों अंजनगांव सुर्जी) यह अपराध दर्ज हुए दोनों के नाम हैैं. अकोट स्थित मनोज गजानन झुने (25) ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की है. झुने ने उनके खेत से 34 क्विंटल कपास, प्रति क्विंटल 5 हजार 550 रुपए इस भाव से अल उमर जिनिंग फैक्टरी, अजनगांव सुर्जी स्थित अब्दुल कदीर शेख उमर को बेचा था. उस कपास के जिनिंग मालिक ने वजन काटे पर नामजोक भी किया था. किसान को वजन करते समय कोई रसीद नहीं दी. लिये हुए कपास के 1 लाख 88 हजार 830 रुपए इतनी रकम झुने को देनी थी. किंतु यह पैसे नगद स्वरुप में न देते हुए संबंधित को जिनिंग मालिक ने एक चेक दिया. किसान ने अकोट स्थित बैंक में चेक विड्राल के लिए भेजा तब जिनिंग के खाते में पैसे न रहने से वह विड्राल नहीं हुआ. इस बात से जिनिंग मालिक को सूचित किया गया, लेकिन उन्होंने झुने को उनके पास से लिये गए कपास के 1 लाख 18 हजार रुपए देना टाल दिया. इस किसान के अलावा अन्य चार इस तरह कुल पांच किसानों के इस जिनिंग मालिक ने 11 लाख 18 हजार 750 रुपयों का कपास खरेदी कर पैसे नहीं दिये और उनके साथ धोखाधडी की, इस तरह का आरोप रहने से पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button