अमरावती/ दि.17 – रोजाना सायबर अपराधियों व्दारा ठगबाजी की घटनाएं प्रकाश में आ रही है. सायबर पुलिस व्दारा बडे पैमाने पर जनजागृति की जा रही है. इसके बाद भी लालच के चक्कर में आकर लाखों रुपयों का चुना लोगों को लग रहा है. शहर के ठेकेदार और ग्रामीण क्षेत्र की महिला इन दोनों को ठगबाजों से दी गई लालच काफी महंगी पडी. दोनों के साथ 11 लाख 10 हजार 990 रुपए की ऑनलाइन धोखाधडी हुई है.
मधुर कॉलोनी, देवमाली, परतवाडा निवासी 27 वर्षिय करिश्मा सुदर्शन काले निजी नौकरी करती है. उन्हें अज्ञात मोबाइल धारक ने वॉट्सएप, युट्यूब पे, वीडियो लाइक और सबस्क्राईब करने का स्टॉक धोखाधडी के उद्देश्य से भिजवाया गया था. शुरुआत में महिला को आरोपी ने काफी रिटर्न दिया. इसके बाद महिला का विश्वास जीतने के बाद अज्ञात आरोपी ने उससे भी अधिक अच्छा रिटर्न दिलाने का प्रलोभन दिया. विभिन्न कारण बताकर कुछ बैंक खातेे के नंबर महिला को आरोपी ने भिजवाये. उसमें अलग-अलग चरणों में रुपए भरने की सलाह दी. करिश्मा काले ने बीते बुधवार को 6 लाख 90 हजार की रकम ऑनलाइन दिये गए खाते क्रमांक पर भिजवाई गई, मगर कोई लाभ नहीं मिला. करिश्मा के साथ धोखाधडी हुई यह समझ आते ही करिश्मा काले ने परतवाडा पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधडी करने का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुुरु की है.
ऑनलाइन धोखाधडी किये जाने की दूसरी घटना अमरावती शहर में घटी. गजानन टाउनशीप में रहने वाले 47 वर्षीय रविंद्र मधुकर भेंडे पेशे से कॉन्ट्रैक्टर है. 22 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क साधा. भेंडे को श्रीराम फायनान्स का व्यक्ति बताते हुए 7 लाख रुपए कर्ज मंजूर कराने का प्रलोभन देकर अलग-अलग बहाने 4 लाख 29 हजार 990 रुपए ऑनलाइन लेकर धोखाधडी की. इस मामले में सायबर सेल पुलिस तहकीकात कर रही है.