एमआईडीसी के भूखंड खरीदी में लगा 11 लाख रुपए का चूना
1.53 करोड में हुआ था सौदा, खरीदी से पहले ही रकम मांगने से हुआ संदेह
अमरावती/दि.24– एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने गोपाल नगर में स्थित राठी नगर में रहने वाले व्यापारी को एमआईडीसी क्षेत्र में 2400 वर्ग भूखंड विक्री में 11 लाख रुपए का चूना लगा दिया. 1 करोड 56 लाख रुपए में सौदा तय होने के बावजूद खरीदी से पहले ही ज्यादा रकम की मांग करने से धोखाधडी किए जाने का मामला प्रकाश में आया. इस संबंध में राजापेठ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी का नाम पारस महेश खंडेलवाल (50, राधेश्याम कालोनी) बताया जा रहा है, जबकि शिकायतकर्ता का नाम संजय नामदेवराव शेटे (51, राठी नगर, गोपाल नगर) है.
शिकायतकर्ता संजय शेटे को कंपनी शुरु करने के लिए एमआईडीसी इलाके में एक भूखंड चाहिए था. इसे देखते हुए शेटे की पहचान के व्यक्ति हृदयलाल यादव व रोहित खंडेलवाल ने पारस खंडेलवाल की संजय शेटे से मुलाकात करवाई. 11 नवंबर 2022 को आरोपी पारस खंडेलवाल ने संजय शेटे को एमआईडीसी क्षेत्र में 650 रुपए वर्ग फुट के हिसाब से 2400 वर्ग का भूखंड दिखाया. भूखंड पसंद आने पर संजय शेटे ने पारस खंडेलवाल के साथ 1 करोड 56 लाख रुपए में सौदा पक्का किया. इसके साथ ही संजय शेटे ने 5 लाख नकदी और 6 लाख केवीसी उद्योग के नाम पर बैंक खाते से आरटीजीएस द्वारा पारस खंडेलवाल को कुल 11 लाख रुपए दिए. परंतु सौदा तय होने के कुछ दिनों के बाद पारस खंडेलवाल ने संजय शेटे से खरीदी के पहले ही ज्यादा रकम की मांग की गई. इस मांग से संजय शेटे को संदेह हुआ और उसने जमीन के कागजातों की जांच की. जांच के दौरान पारस ने अलजुलूल जवाब दिए. इस वजह से संजय शेटे ने अपने पैसे वापस मांगे. लेकिन दो वर्ष बाद भी पारस ने पैसे नहीं लौटाए, तो परेशान संजय शेटे ने उसके खिलाफ राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी. इस संबंध में राजापेठ पुलिस थाने में पारस खंडेलवाल के खिलाफ धोखाधडी का आरोप दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.