अमरावती/दि.24 – जिले की 553 ग्राम पंचायतों के 992 गांवों में रहनेवाले 11 लाख 7 हजार 211 मतदाताओं द्वारा आगामी 15 जनवरी को 4 हजार 896 ग्रापं सदस्यों का चयन करने हेतु मतदान किया जायेगा. इसके लिए इन 553 ग्राम पंचायतों के 1824 प्रभागों में चुनावी घमासान होने जा रहा है. इसमें भी कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं का पालन करते हुए चुनावी प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम आवश्यक कदम उठाये जा रहे है.
उल्लेखनीय है कि, इस चुनाव के चलते जिले के 68 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय राजनीतिक सरगर्मी चल रही है. इस चुनाव में कुल 5 लाख 21 हजार 528 महिला व 5 लाख 85 हजार 675 पुरूष तथा 8 अन्य ऐसे कुल 11 लाख 7 हजार 211 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा. ग्राम पंचायत चुनाव में मतदान का प्रतिशत काफी अधिक रहता है. अत: चुनावी काल के दौरान कोई भी व्यक्ति संक्रमण का शिकार न हो, इस बात के मद्देनजर सभी तहसील निर्वाचन विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है.
इस चुनाव के लिए 678 इमारतों में 1 हजार 951 मतदान केंद्र रहेंगे. अमूमन हर मतदान केंद्र के साथ 1200 मतदाता जोडे जाते है. लेकिन मतदान के समय भीडभाड न हो और फिजीकल डिस्टंसिंग कायम रहे, इस हेतु इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र में केवल 700 से 800 मतदाता जोडे जायेंगे. ऐसे में मतदान केंद्रों की संख्या और भी अधिक बढ सकती है. जिन्हें सहमतदान केेंद्र का दर्जा दिया जायेगा. इसके अलावा संवेदनशिल व अतिसंवेदनशिल मतदान केेंद्र की वर्गवारी भी तैयार की जा रही है. ऐसी जानकारी जिला निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई है.
मतदान से पहले हाथों पर सैनिटाईजर लगाना जरूरी
मतदाता पंजीयन रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से पहले तथा मतदान के लिए ईवीएम की बटन दबाने से पहले हर मतदाता के हाथों पर सैनिटाईजर लगाया जायेगा. हर मतदान कक्ष व बूथ में सैनिटाईजर की व्यवस्था उपलब्ध करने के निर्देश जारी किये गये है. साथ ही फिजीकल डिस्टंसिंग रखने हेतु मतदान केेंद्र में अधिकारियों के समक्ष एक समय पर केवल एक ही मतदाता उपस्थित रह सकेगा. इसके अलावा मतदान केंद्र में मतदान कर्मचारी व मतदान प्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था में भी फिजीकल डिस्टंसिंग रहने की व्यवस्था की जायेगी.