अमरावती

टेक्स्टाइल्स पार्क में 11 बडे उद्योग शुरु

4 हजार 244 रोजगार निर्माण हुए

  • मेक इन महाराष्ट्र-2 की प्रभावी अमलबजावणी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.22 – जिले के सर्वांगिण विकास हेतू मेक इन महाराष्ट्र-2 इस उपक्रम की प्रभावी रुप से अंमलबजावणी की जा रही है. टेक्स्टाइल्स पार्क के साथ ही समूह विकास योजना से शुरु हुए तीन उद्योग, सूक्ष्म, लघू उद्योगों को प्रोत्साहन दिये जाने के कारण हजारों उद्योग शुरु हुए है और उद्योजकों को सभी प्रकार की सुविधाएं व परमिशन एक खिडकी योजना के माध्यम से उपलब्ध करा दी जा रही है. उद्योजकों को मिलने वाली सुविधाओं के कारण जिले में निवेश के साथ ही रोजगार के अवसर निर्माण हो रही है.
टेक्सटाइल्स पार्क (अतिरिक्त अमरावती एमआईडीसी क्षेत्र) नांदगांव पेठ में अमरावती एमआईडीसी का अतिरिक्त क्षेत्र विकसित किया गया है. वहां पर 42 करोड रुपए खर्च कर भौतिक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही इस क्षेत्र में 500 हेक्टेयर जमीन टेक्टसस्टाइल्स झोन के लिए आरक्षित की गई है और वहां पर बीते एक साल में तीन बडे टेक्सटाइल्स औद्योगिक समूह के माध्यम से निवेश किया जा रहा है. उसमें कुल एक हजार 350 रोजगार निर्माण होने की अपेक्षा है तथा इस पार्क के माध्यम से कुल 11 बडे उद्योग समूह शुरु हुए है. इसमें एक हजार 181.24 करोड रुपए का निवेश व चार हजार 244 रोजगार निर्माण हुए है. इतना ही नहीं तो इस झोन में 77 करोड रुपए खर्च कर जमा होने वाले वेस्ट पानी पर प्रक्रिया केंद्र भी निर्माण किये जा रहे है.

Back to top button