अमरावती/ दि.1 – पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर पुलिस की विशेष टीम ने गुरुवार को दो वाहनों में ठुसकर ले जाया जा रहे 11 गौवंश को जीवनदान दिया. इस कार्रवाई में 11 गौवंश व दो वाहन सहित 7 लाख रुपयों का माल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार नागपुरी गेट थाना परिसर में आने वाले लालखडी क्षेत्र में अवैध रुप से गौवंश की तस्करी होने की खबर विशेष पुलिस टीम को मिली थी. इस समय सीपी की विशेष टीम ने नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में गश्त लगाना शुरु किया. तभी टाटा इन्ट्रा वाहन नंबर एमएच 27/बीएक्स 4649 की तलाशी लेने पर उसमें 5 गौवंश और वाहन नंबर एमएच 30/बीडी 3515 में 6 गौवंश पाये गए. पुलिस ने दोनों वाहनों से 11 गौवंश को बाहर निकाला. इस कार्रवाई में पुलिस ने 7 लाख 30 हजार रुपयों का माल जब्त किया. इस कार्रवाई के दौरान दोनों वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. विशेष टीम ने दोनों वाहन और गौवंश नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई विशेष टीम के पुलिस उपनिरीक्षक नितीन पवार, पुलिस कर्मी सूरज, राजीक, निखिल, सूरज ने की.