अमरावती

एमपी-महाराष्ट्र सीमा पर 11 पिस्तौल जब्त

दो आरोपी गिफ्तार, शस्त्र तस्करी उजागर

धारणी /दि.2– मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की सीमा पर सातपुडा के वादियों में बसे पाचोरी गांव से 11 देशी पिस्तौल खरीदकर लौट रहे दो आरोपियों को मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मध्यप्रदेश की सीमा पर फिर एक बार शस्त्र तस्करी का मामला उजागर होने से सर्वत्र खलबली मच गई है.
बुरांगपुर पुलिस ने 11 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किये आरोपियों की पहचान सुग्रिव अंगद धाकड (50, मुरैना), बीरबल अंगद धाकड (40, मुरैना) के रुप में हुई है. पुलिस ने बताया कि, यह दोनो आरोपी पाचोरी गांव के सटे मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के जंगल मार्ग से आ रहे थे. तभी पांगरी-टिकाबर्डी मार्ग पर आरोपियों को पकडने के लिए जाल बिछाया गया. जिसमें दोनों शस्त्र तस्करों को 11 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया.

* पाचोरी में बडी संख्या में शस्त्र निर्मिति
धारणी तहसील से 24 किलो मीटर दूरी पर स्थित पाचोरी गांव में सिकलिगर जमात द्बारा परंपरागत रुप से शस्त्र निर्मिति का काम किया जाता है. यहां पर बनने वाले शस्त्रों, देशी कट्टे को राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, आंध्रप्रदेश में बेचा जाता है. पाचोरी गांव में कई बार हुई कार्रवाई में बडी संख्या में देशी कट्टे व शस्त्र निर्मिति की बात सामने आयी. लेकिन उस पर निर्बंध नहीं लग पाया है.

Related Articles

Back to top button