प्रतिनिधि/दि.३०
अमरावती-दि गुजराती एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित गुजराती इंग्लिश मीडियम स्कूल ने एसएससी परीक्षा में १०० प्रतिशत परीक्षाफल प्राप्त किया है. इस वर्ष भी विद्यालय के ११ विद्यार्थी ९० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर मेधावी सूची में शामिल हुए है. गुजराती अंग्रेजी मीडियम स्कूल हमेशा ही शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी रही है. स्थानीय विद्यार्थी भी अथक परिश्रम लेकर १० वीं और १२ वीं की परीक्षा में स्कूल का नाम रोशन करते हैं. जिसके चलते हर साल यह स्कूल एक बेहतरीन रिजल्ट के साथ अपनी परंपरा को बरकरार रखे है. बुधवार को एसएससी परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा हुई. जिसमें स्कूल ने शत-प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त किया है. विद्यालय के कुल ६६ विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे. इनमें से ३७ प्राविण्य, २२ प्रथम व ७ द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इनमें से ११ विद्यार्थी विशेष प्राविण्य श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. स्कूल की छात्रा अनुष्का हाडे ने सर्वाधिक ९६.४० प्रतिशत व भूमिका बटाविया ने ९६ प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. विद्यार्थियों सहित स्कूल को मिली सफलता के लिए गुजराती एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष दिलीप पोपट, उपाध्यक्ष दिलीप वस्तानी, सचिव परेश राजा, कोषाध्यक्ष तुषार श्रॉफ, हर्षदभाई उपाध्याय, स्कूल के समन्वयक जितेंद्र दोशी, भरतभाई भायाणी व कार्यकारिणी सदस्य तथा मुख्याध्यापिका दया चव्हाण, पर्यवेक्षिका शैला आडतीया के साथ सभी ने अभिनंदन किया है.