अमरावतीमहाराष्ट्र

11 हजार 122 उम्मीदवारों ने दी एमपीएससी परीक्षा

शहर के 44 केंद्रों पर संचालन

* 2113 परीक्षार्थी गैरहाजिर
अमरावती/दि.3-महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग यानी एमपीएससी की ओर से रविवार को महाराष्ट्र गट ब व अराजपत्रित सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा हुई. इसके लिए शहर में कुल 44 परीक्षा केंद्र दिए गए थे. इस समय व11 हजार 122 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. तथा 2 हजार 113 परीक्षार्थी विविध कारणों से गैरहाजिर रहे. परीक्षा दौरान शहर के किसी भी केंद्र पर कोई अनुचित घटना नहीं होने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी.
स्नातक की शिक्षा लेने वाले राज्य के लाखों विद्यार्थी हर साल एमपीएससी की ओर से ली जानेवाली स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करते है. महाराष्ट्र राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली परीक्ष्ज्ञा के संदर्भ में आयुसीमा में एक साल तक थी शिथिलता देने का निर्णय सरकार ने लिया था. इसके अनुसार महाराष्ट्र गट-ब अराजपत्रित सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा 2024 व महाराष्ट्र गट-क सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा 2024 के लिए छात्रों को आवेदन प्रस्तुत करने का पुन: मौका दिया गया. इसलिए गट-ब सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा 2 फरवरी को ली गई.
* 480 पदों के लिए ली गई थी परीक्षा
श्रेणी-2 की अराजपत्रित सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा में सहायक कक्ष अधिकारी गट ब 55 पद, राज्य कर निरीक्षक कुल 209 पद, पुलिस उपनिरीक्षक कुल 216 ऐसे कुल 480 पदों के लिए यह परीक्षा ली जा रही है. पूर्व परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को मुख्य परीक्षा देनी होगी.
* 1220 अधिकारी, कर्मचारी
सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक हुई इस परीक्षा में प्रत्यक्ष में 11 हजार 122 परीक्षार्थी मौजूद रहे, जबकि 2 हजार 113 छात्र गैरहाजिर रहे. परीक्षा दौरान कोई अनुचित घटना न हो, इसके लिए कुल 1 हजार 220 अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति परीक्षा केंद्रों पर की गई थी.

Back to top button