* जमील कालोनी में नागपुरी गेट पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.16 – नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के जमील कालोनी रोड से एक 6 चका ट्रक चोरी का लोहा लेकर जा रहा है. ऐसी गुप्त सूचना के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने उस परिसर में छापा मारकर ट्रक रोका. ट्रक में सवार गुलिस्ता नगर में रहने वाले अब्दूल शकील से लोहे के माल के बारे में पूछताछ की गई. उसके बाद किसी तरह के कोई दस्तावेज नहीं थे. वह पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगा. वजन काटा कराने पर ट्रक में 11 हजार 730 किलो लोहा मिला. पुलिस ने ट्रक समेत 4 लाख 93 हजार 250 रुपए कीमत का माल बरामद कर अब्दूल शकील के खिलाफ अपराध दर्ज कर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई शुरु की है.
कल रविवार की रात 9.30 बजे नागपुरी गेट पुलिस को गुप्त जानकारी मिली. इसके आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने जमील कालोनी में जाकर ट्रक क्रमांक एमएच 12/क्यू-2248 को रोका. वह ट्रक अब्दूल शकील अब्दूल जमील (46, गुलिस्ता नगर) चला रहा था. ट्रक में लोहा भंगार जिसमें लोहे के पोल, तार, टीन व अन्य सामग्री रखी हुई थी. ट्रक चालक अब्दूल शकील से उस बारे में पूछताछ की गई. परंतु वह पुलिस को पहले गुमराह करने लगा. पुलिस ने उससे लोहे से संबंधित दस्तावेजों की मांग की. परंतु उसके पास किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने उस भंगार लोहे के माल का वजह काटा कराया. लोहे का वजन 11 हजार 730 किलो पाया गया. 25 रुपए के भाव से उस लोहे की कीमत 2 लाख 93 हजार 250 रुपए बताई गई. 2 लाख रुपए कीमत का ट्रक इस तरह पुलिस ने 4 लाख 93 हजार 250 रुपए का माल बरामद किया. अब्दूल शकील के खिलाफ चोरी का लोहा ले जाने के मामले में दफा 41 (1)(ड) के तहत अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी संदीप पाटील, एसीपी पूनम पाटील के मार्गदर्शन में नागपुरी गेट के थानेदार मेश्राम, सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप टिपाले, हेड कॉस्टेबल संतोष यादव, प्रमोद गुलदे, कॉस्टेबल प्रवीण थोरवे, राहुल रोडे, मनीष यादव, सलीम शेख, शंकर बावनकुले, नीलेश लोखंडे, महेश वानखडे के दल ने की.