अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चुनावी ड्यूटी पर तैनात 11 हजार अधिकारी-कर्मचारी करेंगे पोस्टल बैलेट से मतदान

दूसरे प्रशिक्षण के दौरान दी जाएगी मतपत्रिका

* दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी घर बैठे मतदान की सुविधा
अमरावती/दि.9- जिले की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर 11 हजार 248 अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे. उनके मतदान की व्यवस्था पोस्टल बैलेट से की जा रही है. दूसरे प्रशिक्षण के दौरान सभी को मतपत्रिका दी जाएगी. मतदान की सुविधा मतदान क्षेत्र निहाय सुविधा केंद्र में की जाएगी.
आने वाले विधानसभा चुनाव में वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगों को घर पर मतदान करने की सुविधा दी जा रही है. घर पर होने वाले इस मतदान को मतपत्रिका व्दारा किया जाएगा. जिसके चलते जिले में 2 हजार 422 वरिष्ठ नागरिक व 440 दिव्यांग मतदाता के साथ 11 हजार 248 अधिकारी, कर्मचारी भी रहने से कूल 16 हजार 972 मतदाता मतपत्रिका से मतदान करेंगे. चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहने वाले कर्मचारियों को मतदान की सुविधा प्रशासन की ओर से उपलब्ध की जा रही है. चुनाव ड्यूटी पर रहने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के पास प्रथम प्रशिक्षण दौरान पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए फार्म 12 भर कर लिया गया. फॉर्म को भर कर देने वाले अधिकारी, कर्मचारी के निवेदन करने पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतपत्रिका उपलब्ध कर दी जाती है. इसी तरह मतपत्रिका व्दारा मतदान करने के लिए सुविधा केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. इन सभी कर्मचारियों को दूसरे प्रशिक्षण के दौरान 12 व 13 नवंबर को मतपत्रिका उपलब्ध की जाएगी. जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहने वाले धामणगाव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र में 2 हजार 315, बडनेरा 1 हजार 973, अमरावती 2 हजार 750, तिवसा 1 हजार 452, दर्यापूर 2 हजार 237, मेलघाट 1 हजार 772, अचलपूर 2 हजार 315 मोर्शी 2 हजार 158 ऐसे कुल 16 हजार 972 मतदाता मतदान करेंगे. इन सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निहाय सुविधा केंद्र पर सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी.

 

Related Articles

Back to top button