* दो वर्षो में 200 करोड की बढोत्तरी
अमरावती/दि.16– सेवा व वस्तु कर अर्थात जीएसटी कलेक्शन सतत बढ रहा है. अमरावती संभाग के 5 जिले में लगभग 39 हजार कर दाताओं ने 1022 करोड से अधिक जीएसटी जमा करवाया है. यह जानकारी संयुक्त आयुक्त संजय पोखरकर ने दी. आंकडों के अनुसार अमरावती में सर्वाधिक 11841 जीएसटी रजिस्टर्ड कर दाताओं ने 304 करोड का भुगतान गत अप्रैल से दिसंबर दौरान किया था. मार्च एंड तक इसमें बेशक और बढोत्तरी होगी.
* 210 करोड का इजाफा
कोविड महामारी के बाद जीएसटी कलेक्शन में सतत बढोत्तरी हो रही है. संभाग में दो वर्षो की तुलना में 210.43 करोड अधिक टैक्स का भुगतान कर दाताओं ने किया है.
पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 811.98 करोड का राजस्व मिला था. जबकि वित्तीय वर्ष 2022- 23 में यह आंकडा 987.39 करोड पर पहुंच गया था.
* जोन में 4 जीएसटी आयुक्तालय
जोन में 4 जीएसटी आयुक्तालय है. नागपुर-1 और नागपुर- 2 और नाशिक व औरंगाबाद शामिल है. नागपुर-1 में नागपुर शहर, हिंगना चंद्रपुर और भंडारा क्षेत्र आता है. नागपुर-2 में नागपुर शहर, कलमेश्वर, अमरावती और अकोला क्षेत्र आता है. अमरावती में जीएसटी का विभागीय कार्यालय है. जहां संयुक्त आयुक्त के अधीन पांच जिलों में जीएसटी राजस्व का काम चलता है.
जिला निहाय जीएसटी वसूली
जिला पंजीकृत वर्ष वर्ष वर्ष 2023
कर दाता 2021-22 2022-23 अप्रैल- दिसं
अकोला 7647 177.73 230.17 222.03
अमरावती 11841 232.89 295.74 304.83
खामगांव 7468 149.92 182.28 207.78
वाशिम 3388 54.86 71.03 66.11
यवतमाल 8971 196.59 208.17 221.67
कुल 39,315 811.98 987.39 1022.41