वरिष्ठ नागरिक के पैसे गिनने के बहाने 11 हजार उडाये

कोतवाली थाना क्षेत्र के श्याम चौक स्थित एसबीआई की घटना

अमरावती/दि.16 – बैंक से पैसे निकालने के बाद एक 80 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक को सहायता करने के बहाने एक 30 वर्षीय जालसाज ने 11 हजार रुपए से ठग लिया. यह घटना श्याम चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में गुरुवार 15 मई को दोपहर 12 बजे के दौरान घटित हुई. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक शहर के टीचर कालोनी निवासी मोहीनोद्दीन बुरानोद्दीन (80) नामक व्यक्ति गुरुवार 15 मई को दोपहर 12 बजे के दौरान एसबीआई बैंक में पैसे निकालने के लिए गये. 12.20 बजे के दौरान 30 हजार रुपए अपने खाते से निकालकर वह काउंटर के सामने की खुर्शी पर बैठकर पैसे गिन रहे थे. तब एक अनजान 30 वर्षीय युवक भी वहां बैठा था. उसने मोहीनोद्दीन को पैसे बराबर गिनने कहा. इस युवक का कहना था कि, अनेक बार पैसों के बंडल में फटी नोट आती है. उसने वरिष्ठ नागरिक के हाथ से पूरे पैसे अपने पास ले लिये और गिनने लगा, तब एक और युवक वहां पहुंचा. उसने मोहीनोद्दीन को स्लीप करने के बहाने बातों में लगाये रखा. पश्चात जिस युवक के हाथ में मोहीनोद्दीन ने पैसे दिये थे, वह उन्हें पैसे थमाकर वहां से निकल गया. मोहीनोद्दीन ने वह पैसे गिने, तब उसमें 11 हजार रुपए कम थे. इस कारण वे काउंटर पर गये और पूछताछ की. पश्चात वरिष्ठ नागरिक ने अपने बेटे मो. जुनेद को फोन कर बुला लिया और सारी हकीकत बतायी. पश्चात कोतवाली थाने में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 305 (अ), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button