अमरावतीमुख्य समाचार

11 से 14 जन. तक माहेश्वरी प्रीमियर लीग

माहेश्वरी युथ विंग का उपक्रम

* अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में आयोजन
* दशहरा मैदान पर 8 टीमों के बीच होंगे रोमांचक मुकाबले
* पत्रवार्ता में दी गई जानकारी, क्रीडा प्रेमियों से उपस्थिति का आवाहन
अमरावती /दि.6– श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत माहेश्वरी युथ विंग द्वारा आगामी 11 से 14 जनवरी तक दशहरा मैदान पर माहेश्वरी प्रीमियर लीग सीजन-8 का आयोजन किया जा रहा है. हमेशा की तरह यह आयोजन पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनशीप में आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट में ग्रुप-ए व ग्रुप-बी के तहत 8 टीमों का समावेश किया गया है. जिनके बीच 11 से 13 जनवरी तक लीग मैचेस होंगी. पश्चात 14 जनवरी को 2 सेमिफाइनल मुकाबले होंगे. जिनमें विजेता रहने वाली टीमों के बीच 14 जनवरी को ही फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में माहेश्वरी युथ विंग के पदाधिकारियों द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस आयोजन के तहत ग्रुप-ए में कलर ट्रेन्ड्स (कप्तान – केशव सोनी), सात्विक चांडक चैलेंजर्स (कप्तान – सूरज जाजू), सांची बुटीक – 11 (कप्तान – प्रदीप राठी) व श्रीजी ई-बाइक (कप्तान – पराग गांधी) तथा ग्रुप-बी में माहेश्वरी रॉयल्स (कप्तान – अभिषेक हेडा), गोपाल इलेक्ट्रीकल्स (कप्तान – भगवान मालाणी), लॉयन्स यंगस्टर (कप्तान – अखिल चांडक) व पारश्री सुपर किंग (कप्तान – विजय राठी) का समावेश किया गया है. यह आयोजन जॉन्सन टाईल्स, पनपालिया डेवलपर्स एण्ड बिल्डर्स, दवा बाजार मित्र मंडल, एसबी मॉल, आनंद पनपालिया व सागर चांडक के प्रयोजकत्व में होने जा रहा है. जिसमें फूड प्रायोजक सात्विक चांडक है.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु माहेश्वरी युथ विंग के संदीप नावंदर, आकाश लढ्ढा, नीलेश साहू, शुभम मालाणी, पराग गांधी, कौशल सोनी, योगेश सोनी, अक्षय बजाज, प्रणव राठी, अभिषेक भट्टड व भगवान मालाणी आदि द्वारा महत प्रयास किये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button