अमरावती

रेती का अवैध यातायात करने वाले 11 ट्रक जब्त

वरुड/ दि.18 – तहसील में पिछले अनेक दिनों से रेती का अवैध यातायात होता रहने से अनेक बार तहसील व पुलिस प्रशासन के दल ने कार्रवाई की है. इसके बावजूद रेती का अवैध यातायात शुरु है. यह बात तहसील प्रशासन के ध्यान में आते ही प्रभारी तहसीलदार पंकज चव्हाण के दल ने गुरुवार को रेती का अवैध यातायात करने वाले 11 ट्रक पकड लिये.
जानकारी के मुताबिक वरुड से पांढुर्णा मार्ग पर पुसला गांव के सामने स्थित आरटीओ नाके के पास प्रभारी तहसीलदार पंकज चव्हाण और राजस्व प्रशासन व शेंदुरजनाघाट पुलिस प्रशासन की सहायता से अवैध यातायात करने वाले 11 ट्रक जब्त कर लिये गए.

Back to top button