टैंकर में राख ले जाते हुए ‘सोफिया’ के 11 वाहनों को पकडा
अनशन बैठे कामगारों की सहायता से आरटीओ दल की कार्रवाई
* सभी टैंकर जब्त, 3.76 लाख रुपए का जुर्माना
अमरावती /दि. 15- नांदगांव पेठ एमआईडीसी के रतन इंडिया विद्युत प्रकल्प से अब ट्रक की बजाए टैंकरो से राख को अवैध रुप से ले जाने का कारनामा प्रकाश में आया है. इस प्रकल्प के अनशन पर बैठे कामगारों की सहायता से आज सुबह आरटीओ कार्यालय के दल ने 11 टैंकर पकडने में सफलता प्राप्त की है. इन सभी टैंकरों को जब्त कर उन पर 3 लाख 76 हजार रुपए जुर्माना ठोंका गया है. इस कार्रवाई से हडकंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ एमआईडीसी के रतन इंडिया विद्युत प्रकल्प में बिजली के निर्माण के लिए भारी मात्रा में कोयले का इस्तेमाल किया जाता है. इस प्रकल्प से हर दिन भारी मात्रा में राख निकलती है और उसे रफादफा करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा बगैर अनुमति के उसे विभिन्न जड वाहनों से गिट्टी खदानों सहित अन्य स्थानों पर ले जाया जाता है. पहले इस राख को ट्रकों से ले जाया जाता था. लेकिन अब उसे टैंकर में भरकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार 15 अक्तूबर को सुबह 9 बजे के दौरान रतन इंडिया विद्युत प्रकल्प से 11 टैंकरो में राख भरी गई और उसे ले जाने की तैयारी शुरु थी. तब वहां के अनशन पर बैठे कामगारों के यह बात ध्यान में आ गई. इन सभी कामगारों ने बाहर निकल रहे टैंकरों को रोककर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी उर्मिला पवार को सूचित किया. उनके मार्गदर्शन में उडनदस्ते के मोटार वाहन निरीक्षक प्रताप राऊत, प्रमोद सरोदे, सहायक वाहन निरीक्षक शिवप्रसाद मवाल, राहुल मुले, नेवरे तथा वाहन चालक मो. अतहर, बलराज गोंडोले, रितेश मेश्राम, गावनेर के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर 11 वाहनों पर मोटार वाहन कानून के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त कर लिया और आरटीओ कार्यालय ले आए. कार्रवाई के समय घटनास्थल पर कामगारों की भारी भीड जमा हो गई थी. अवैध रुप से राख भरकर ले जाए जा रहे इन 11 टैंकरों पर 3 लाख 76 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है. इस कार्रवाई से रतन इंडिया प्रकल्प के अधिकारियों में हडकंप मच गया है.