अमरावती

वाशिम में 11 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत

16 अक्टूबर से था लापता

वाशिम/दि.18– कारंजा तहसील के एक 11 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत होने की घटना 17 अक्टूबर को प्रकाश में आई. इस बालक का शव अडाण बांध के पानी पर तैरता लोगों को दिखाई दिया. बताया जाता है कि, यह बालक सोमवार 16 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से लापता था. शेख साहिल शेख निसार यह मृतक बालक का नाम है. वह कारंजा तहसील के वाघोला का निवासी व वाघोला की जिला परिषद मराठी शाला में कक्षा 6 वीं अध्ययनरत होने की जानकारी मिली है. सोमवार को काफी देर तक जब बालक घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने तलाश शुरु कर दी. किंतु उसका पता नहीं चल पाया. आखिरकार मंगलवार की सुबह बालक का शव अडाण बांध के पानी पर तैरता दिखाई दिया. घटना की जानकारी ग्रामीण पुलिस को देने के बाद सर्वधर्म आपातकालीन संस्था के रामदास पारधी, योगेश अंभोरे, समीर शहा व अयज ढोक ने सास के अध्यक्ष शाम सवाई के मार्गदर्शन में शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शव कारंजा उपजिला अस्पताल में लाया गया. परिजनों की शिकायत पर आकस्मिक मृत्यु की घटना दर्ज की गई.

Related Articles

Back to top button