अमरावती

योग सोपान कार्यक्रम में 110 बच्चों ने लिया सहभाग

जिला माहेश्वरी महिला संगठन का उपक्रम

अमरावती/दि.29– स्थानीय राजापेठ स्थित रामनगर में मनपा शाला नंबर 8 के बच्चों के लिए योग सोपान कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्र में 110 बच्चों ने सहभाग लिया. इस अवसर पर बच्चों में शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, पूर्व नगरसेवक तुषार भारतीय प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे. कार्यक्रम में राजश्री दाभाडे व कलाने सर ने बच्चों की योग क्लास ली.
पश्चात बच्चों को प्रमाणपत्र का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में विदर्भ प्रादेशिक कार्याध्यक्षा आशा लढ्ढा, विदर्भ उपाध्यक्ष संध्या केला, शशी मुंधडा, मालती सिकची, रेणु केला, जिलाध्यक्षा उषा राठी, सचिव किरण मुंदडा, राधा काकाणी, रचना सुदा, स्थानीय मंडल अध्यक्षा रानी करवा, सचिव कृष्णा राठी, सोनाली राठी, शशी लाहोटी, संयोजिका उर्मिला कलंत्री, वैशाली जाजू, विद्या करवा, शीतल सोमाणी सहित बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी. कार्यक्रम के सफलतार्थ मंजूषा कव्हाने, मुख्याध्यापिका राजश्री दाभाडे, शीतल भानू, प्रियंका जिरापुरे आदि ने अथक प्रयास किए.

Back to top button