अमरावती

यू-डायस पोर्टल पर जानकारी अपटेड करने ११० शाला कर रही टालमटोल

१५ फरवरी की डेडलाइन, ५१९ शिक्षकों की जानकारी अपडेट करना बाकी

अमरावती / दि.११- जिला परिषद तथा मनपा की शालाओं को केंद्र सरकार की विविध योजना के लिए यू-डायस प्लस पोर्टल पर शिक्षक, विद्यार्थी और अन्य जानकारी भरना आवश्यक है. बावजूद इसके यह जानकारी भरने के लिए शालाएं टालमटोल कर रही है. जिले में २८७८ में से ११० शाला के ५१९ शिक्षकों की जानकारी अपडेट नहीं की गई है तथा ४ लाख १६ हजार में से १ लाख ७५ हजार से अधिक छात्रों की जानकारी भी नहीं दी गई. इसलिए संबंधित जानकारी पोर्टल को देने के लिए अब १५ फरवरी तक डेडलाइन दी गई है. प्राथमिक शिक्षण परिषद के राज्य प्रकल्प संचालकों ने जिप सीईओ, मनपा आयुक्त को दिए निर्देशा नुसार भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा समग्र शिक्षा योजना का प्रभावी अमल करने के लिए भी स्कूलों की जानकारी ऑनलाइन पद्धति से भरने के लिए यू-डायस प्लस प्रणाली विकसित की है. यू-डायस प्लस प्रणाली की जानकारी नुसारही समग्र शिक्षा, मिड-डे मील योजना, छात्रवृत्ति योजना आदि योजना के लिए निधि मंजूर की जाती है. इसके नुसार पूर्व प्राथमिक से कक्षा १२ वीं तक शिक्षा देने वाले शालाओं की जानकारी यू-डायस प्लस प्रणाली में चरण-चरण से भरना जरूरी है. पहले चरण में शालाओं का प्रोफाइल व शिक्षकों की जानकारी दर्ज करने के लिए प्रणाली कार्यान्वित की थी. फिरभी ११० शालाओं का प्रोफाइल भरना बाकी है. तथा ५१९ शिक्षकों की जानकारी प्रणाली में अपडेट करना बाकी है. वर्तमान स्थिति में २८७८ में से २७६८ शालाओं ने शिक्षकों की जानकारी परिपूर्ण दी है. परंतु ११० शालाओं के ५१९ शिक्षकों की जानकारी अंतिम नहीं की. दूसरे चरण में छात्रों की जानकारी भरने के लिए १५ जनवरी से प्रणाली शुरु है. वर्तमानस्थिति नुसार जिले में १ लाख ७५ हजार छात्रों ने ही जानकारी दर्ज की है. छात्रों की जानकारी प्रणाली में दर्ज करने के लिए दिक्कत आने पर अथवा जानकारी भरने के लिए शालाओं ने अवधि बढ़ाकर देने की मांग करने पर लिखित तौर पर सूचित करें, ऐसा शिक्षा विभाग ने कहा है.
यू-डायस प्लस पर जो जानकारी चरण-चरण से भरनी है, वह जानकारी वरिष्ठ स्तर पर प्राप्त सूचना के मुताबिक संबंधित शालाओं को दी गई अवधि भरना जरूरी है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सूचनाएं दी है. उसके नुसार निर्धारित अवधि में जानकारी अपडेट करें.
-बी.आर.खरात, शिक्षाधिकारी, (प्राथमिक)

Related Articles

Back to top button